कुशीनगर जिला अस्पताल में सोशल डिस्टेन्स की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां।

0
मो. वारिस अली की रिपोर्ट✍️

जिला संयुक्त अस्पताल कुशीनगर में शासन का कोई निर्देश मायने नहीं

रखता है ।मायने रखता है तो वहाँ की व्यवस्था ,वो जैसे चाहे वैसे वहा की
व्यवस्था बनाए रखे।जी हाँ साशन का शख्त निर्देश है कि इस समय
कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से बचने के लिए लोग सोशल डिस्टेंस का
पालन करे और जिम्मेदार उसका पालन शख्ती से कराए ।लेकिन जिला
अस्पताल की तस्वीरों को देखने से साफ पता चलता है कि यहाँ सोशल
डिस्टेन्स का कोई महत्व नहीं है यहाँ सब एक दूसरे के ऊपर चढ़े हुए हैं।
also read : Corona virus : नए संक्रमित मरीजों के मिलने से मेरठ में हुआ हड़कंप
वही डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन इससे अनजान बना हुआ है जो इस
महामारी में घातक साबित हो सकता है। अगर इसके जिम्मेदार दवा कराने
गए लोग हैं तो इलाज कर रहे डॉक्टर भी हैं क्योंकि डाक्टर इमरजेंसी वार्ड
के एक ही कमरे में बैठकर मरीजों को देखने का काम कर रहे हैं जो भीड़
बनने का मुख्य कारण हैं।आखिर इनकी आंख कब खुलेगी ,क्या
अस्पताल प्रबंधन को इसे गंभीरता से नहीं लेना चाहिए ।यह तस्वीरे
लापरवाही उजागर करने के लिए काफी हैं।खैर अब देखने की बात होगी
कि इसमें कहा तक सुधार होता है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More