सीतापुर ; भ्रष्टाचार की पोल खोलना पत्रकार को पड़ा महंगा,जाँच के बजाय उलटे केस दर्ज
सीतापुर ; जनपद की महोली तहसील के एक रिपोर्टर को भ्रष्टाचार की पोल खोलना महंगा पड़ गया।अपनी गर्दन फंसते देख जिम्मेदारों ने किसी भी जाँच या कार्यवाही की बजाय उलटे रिपोर्टर पर ही गंभीर धाराओं में केस दर्ज करा दिए।पीड़ित रिपोर्टर ने डीएम व मुख्यमंत्री से शिकायत कर मामले में न्याय माँगा है।डीएम ने मामले की गंभीरता समझते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जिले की महोली तहसील के रिपोर्टर रविंद्र सक्सेना ने क्वारंटीन से मुक्त किये गए पीड़ितों को फफूंदी युक्त सड़े चावल बांटे जाने की खबर को चलाया था।जिस पर जिम्मेदारों ने अपनी गर्दन फंसते देख बिना किसी जाँच या कार्रवाई के रिपोर्टर पर ही केस दर्ज करा दिए।रिपोर्टर पर एक लेखपाल के माध्यम से हरिजन एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराये गए है।
olso read ; पत्रकार रवीश कुमार भी जा सकते हैं जेल!
रिपोर्टर ने मुख्यमंत्री और डीएम से शिकायत कर मामले में न्याय की गुहार लगाई है।मामला संज्ञान में आने पर यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन जिला अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने अन्य वरिष्ठ पत्रकारों तथा पीड़ित रिपोर्टर के साथ डीएम से मुलाकात कर उन्हें प्रकरण से अवगत कराया।डीएम ने उक्त खबर को देखकर मामले की गंभीरता को समझा और कहा कि उक्त प्रकरण को दिखवाया जा रहा है,पत्रकारों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा।
पीड़ित रिपोर्टर ने मुख्यमंत्री और मंडलायुक्त से भी प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है।