ठेके खुलने का असर , जब शराबी ने लगाया डीजीपी यूपी को फोन

0
 लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने चीफ जस्टिस बनकर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को फोन कॉल करने वाले 21 वर्षीय शराबी सूरज पटेल को सोमवार दोपहर गिरफ्तार कर लिया। लखीमपुर निवासी सूरज ने शनिवार को डीजीपी के सीयूजी नंबर पर कॉल की थी।
डीजीपी के पीएसओ मनोज ने हजरतगंज कोतवाली में अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ केस दर्ज कराया था, जिसके बाद इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह की टीम ने आरोपी की तलाश कर उसे दबोच लिया। सूरज कक्षा नौ में तीन बार फेल हो चुका है और शराब का लती है।
एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि सूरज पटेल लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी स्थित मोहम्मदपुर दीना का रहने वाला है। वह शराब का आदी है और अक्सर पुलिस अधिकारियों व डायल 112 सेवा में कॉल करके परेशान करता रहता है
also read ; सीतापुर ; भ्रष्टाचार की पोल खोलना पत्रकार को पड़ा महंगा,जाँच के बजाय उलटे केस दर्ज
शनिवार को उसने डीजीपी के सीयूजी नंबर पर कॉल की। उसकी कॉल पीएसओ उपनिरीक्षक दिनेश कुमार ने रिसीव की थी। सूरज ने नंबर के बारे में पूछा तो पीएसओ ने बताया कि यह नंबर डीजीपी का है। इस पर उसने खुद को हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बताया।
पीएसओ को बातचीत के दौरान शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह का कहना है कि सोमवार को सूरज को दबोच लिया गया। उसके पिता रामफूल वन विभाग में मजदूरी करते हैं। वह अक्सर पुलिस की सीयूजी सिरीज के नंबरों पर कॉल करता है। शनिवार को उसने अनजाने में ही डीजीपी का नंबर मिला दिया।

राष्ट्रीय जजमेंट ए पी चौहान की रिपोर्ट ✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More