सतना(म0प्र0) पुलिस की बडी सफलता : 08 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

0
 Rashtriya judgement :मध्य प्रदेश-सतना
08 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा कीमती 01 करोड 04 लाख रुपये एवं परिवहन मे प्रयुक्त ट्रक क्रमांक CG- 04- DA- 3388 कीमती 30 लाख रुपये कुल मसरुका कीमती 01 करोड 34 लाख रुपये का जब्त
सतना पुलिस की इस बड़ी कामयाबी के लिए पुलिस महानिरीक्षक महोदय रीवा जोन रीवा एवं पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा उल्लेखनीय सफलता पर पूरी टीम को करेंगे पुरस्कृत
विगत दिनों थाना उचेहरा मे गांजे और शराब की अवैध खेप पकड़े जाने के उपरांत गिरफ्तारशुदा आरोपियों से पूंछताछ के दौरान प्राप्त महत्तवपूर्ण तथ्यों के आधार पर रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक सतना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन एवं हेमंत शर्मा एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन मे थाना पुलिस मैहर, क्राइम स्काव्ड सतना की एक संयुक्त टीमं गठित की गई जो लगातार प्रयास के उपरांत दिनांक 15.05.2020 को उडीसा से ट्रक मे आ रहे गांजे की बडी खेप को पकड़ने मे बड़ी सफलता मिली
घटना विवरण
दिनांक 15.05.2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक CG- 04- DA- 3388,मे कटनी तरफ से गांजा लोड होकर आ रहा है सूचना की तस्दीक मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा गठित टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर ट्रक क्रमांक CG- 04- DA- 3388 का इंतजार करते रहे जो रात्रि करीबन 03.00 बजे उक्त ट्रक को आता देख घेरावंदी कर रोका गया। जिसमे से 01 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया तथा 05 लोगों को मौके से मिले जिनसे पूंछताछ की गई एवं मुखबिर सूचना से अवगत कराते हुये ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमे 73 बोरियों मे कुल 08 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे समक्ष समक्ष गवाहान जव्त कर आरोपी ट्रक चालक गोपाल साहू से गांजा के संबंध मे पूंछताछ की गई जो ट्रक में सव्जी के खाली कैरेट ट्रक की बाडी मे किनारे से जमाकर, अति आवश्यक खाद्दान सामग्री परिवहन करने के नाम गांजा की खेप कुख्यात तस्कर अनूप उर्फ जस्सा जायसवाल के द्वारा कनडेक्टर भैय्यन कुशवाहा एवं लेवर मजदूर बाल्मीक कोल, राजू कोल, सोनू चौधरी के साथ उडीसा गांजा लेने के लिये भेजना बताया तथा
गुड्डू उर्फ रामफल कुशवाहा निवासी पोंडी के द्वारा गांजे की डिलेवरी लेने हेतु आना बताया। आरोपीगणों का उक्त कृत्य धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके से गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 360/20 कायम किया गया है। फरार आरोपी अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा एवं गुड्डू उर्फ रामफल कुशवाहा निवासी पोंडी मैहर की तत्परता से पता तलाश जारी है।

Crime

जव्त मशरुकाः
08 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा कीमती 01 करोड 04 लाख रुपये एवं परिवहन मे प्रयुक्त ट्रक क्रमांक CG- 04- DA- 3388 कीमती 30 लाख रुपये कुल मसरुका कीमती 01 करोड 34 लाख रुपये का जब्त।
गिरफ्तार आरोपीगणः
1. गोपाल साहू पिता विनोद साहू 43 वर्ष निवासी कलारा कोठा थाना कान्टामल जिला बौध उडीसा
2. भैय्यन कुशवाहा पिता बजूरीलाल कुशवाहा 34 वर्ष निवासी लालपुर नागौद
3. सोनू चौधरी उर्फ मानेन्द्र पिता रामजस चौधरी 22 वर्ष निवासी डुडहा थाना नागौद
4. बाल्मीक कोल पिता सुखुआ कोल 28 वर्ष निवासी डुडहा थाना नागौद
5. राजू कोल पिता मंगलिया कोल 24 वर्ष निवासी लालपुर नागौद
फरार आरोपीगणः
1. गुड्डू उर्फ रामफल कुशवाहा निवासी पोंडी नागौद।
2. अनूप जैसवाल उर्फ जस्सा निवासी पोंडी नागौद।
आपराधिक चरित्रः फरार आरोपी अनूप जैसवाल उर्फ जस्सा पिता अमृतलाल जायसवाल निवासी पोंडी नागौद इसके पूर्व भी जिला सतना के कई थानों में अपराध पंजीबद्ध है, जिसमें में फरार चल रहा है। जिसके विरुद्ध पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा के कार्यालय से 30,000 रुपये का ईनाम उद्घोषित है,​ साथ ही आरोपी जस्सा के विरुद्ध जिले के अलग—अलग थानों तथा दीगर जिलों मे हत्या, लूट, हत्या के प्रयास, बलवा, डकैती, एनडीपीएस एवं अवैध शराब के 40 प्रकरण पंजीवद्ध हैं तथा गुड्डू उर्फ रामफल कुशवाहा पर 6 प्रकरण पंजीबद्ध है।
सराहनीय भूमिकाः
निरीक्षक डीपी सिंह चौहान थाना प्रभारी मैहर,उनि सुंधांशु तिवारी,उनि अजीत सिंह,उनि एस के झारिया,उनि विशन सिंह126 शिवम तिवारी, 815 अनिल सिंह, 624 पंकज मिश्रा, 522 जीतेन्द्र, 136 नागेन्द्र यादव, 688 त्रिभुवन नारायण मिश्रा, प्र.आर. दीपेश, आर. वीपेन्द्र मिश्रा, बृजेश सिंह,अरविन्द सिंह, रमाकांत तिवारी, अभिषेक पाण्डेय, जगदीश मीणा, मानवेन्द्र सिंह, राहुल सिंह की सराहनीय भूमिका रही है । पुलिस महानिरीक्षक महोदय रीवा जोन रीवा व पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा इस उल्लेखनीय सफलता पर पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
राष्ट्रीय जजमेंट: हरिशंकर पाराशर की रिपोर्ट ✍️

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More