एक कुल्फी बेचने वाले का परिवार को लेकर छलका दर्द :” मर जाऊंगा पर दिल्ली नहीं आऊंगा “
दिल्ली से परिवार के साथ अपने घर उत्तर प्रदेश के बदायूं के लिए निकले 24 साल के सतवीर को दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर रोक लिया गया. उसे जबरन रोककर शेल्टर होम में रहने को कहा गया, जैसा उन सभी लोगों के साथ हो रहा है जो दिल्ली-नोएडा होते हुए अपने घर जाने की कोशिश कर रहे हैं.
जब सतवीर से पूछा गया कि वो दिल्ली से जा रहे हैं क्या वापस आएंगे, तो उसने रोते हुए कहा,
“अब मर जाऊंगा पर दिल्ली वापस नहीं आऊंगा और जो मेरे जानने वाले आएंगे उन्हें भी कहूंगा कि वहां मत जाओ. गांव में ही रहकर दो रोटी कमाओ.”
नोएडा में एंट्री दी गई, लेकिन कहा गया कि वो अपना कुल्फी का ठेला वहीं छोड़ जाए
सतवीर को दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर 18 मई को रोका गया, जब वो अपनी बीवी और बच्चों के साथ घर जाने की कोशिश में बॉर्डर क्रॉस कर रहा था. घंटों तक इंतजार करने के बाद किसी तरह उसे नोएडा में एंट्री दी गई, लेकिन कहा गया कि वो अपना कुल्फी का ठेला वहीं छोड़ जाए. जब उसने नोएडा पुलिस से गुजारिश करते हुए कहा कि उसका ठेला भी उसे दे दिया जाए, तो पुलिस ने साफ इनकार कर दिया.
इतना ही नहीं बॉर्डर से सतवीर के पूरे परिवार को नोएडा सेक्टर 19 के एक शेल्टर होम ले जाया गया. सतवीर इस दौरान पुलिस से कहता रहा कि उसे उसके चाचा के पास जाने दिया जाए, जो नोएडा में ही रहते हैं. लेकिन पुलिस ने उससे कहा कि अगर उसके चाचा शेल्टर होम उसे ले जाने के लिए आते हैं तो ही पुलिस उसे जाने देगी. लेकिन सतवीर के चाचा काफी बुजुर्ग हैं और वो उसे लेने नहीं आ सकते थे. इसीलिए उसे उसके घर बदायूं जाने के लिए मजबूर किया गया.
इसके दो दिनों के बाद जब क्विंट ने सतवीर से फिर संपर्क किया तो वो बदायूं अपने घर पहुंच चुका था. वो अपने परिवार के पास पहुंचकर खुश था, लेकिन उसे इस बात का दुख था कि उसे नोएडा में रह रहे उसके चाचा के पास नहीं जाने दिया गया, जहां वो अपना गुजारा कर सकता था. सतवीर ने कहा,
“मुझे कोई उम्मीद नहीं है कि मेरा कुल्फी का ठेला अब वापस मिलेगा. मैं अपने चाचा के पास जाना चाहता था और उनके साथ खेतों में काम करना चाहता था, जिससे थोड़ी कमाई हो सके. लेकिन पुलिस ने नहीं जाने दिया. जिसके बाद मैं अपने गांव लौट गया, यहां कुछ फसल लगाकर अपने परिवार का गुजारा करूंगा.”