जनता को दिखाएं सपने, छिन गया रोजगार! क्या ऐसा होता है राष्ट्रवाद।

0
रीठी (कटनी,)
किसी का भक्त होना अच्छी बात है लेकिन अंधभक्त होना यह किसी भी प्रकार से ठीक नहीं है भक्ति का मतलब किसी के प्रति पूर्ण विश्वास लेकिन जरूरी नहीं कि आपका विश्वास हमेशा एक आदमी के ऊपर उचित हो इंसान को कुछ अपने बुद्धि विवेक से भी काम लेना चाहिए आज जो देश के हालात हैं वह किसी से छुपी नहीं है सरकार आएगी और चली जाएगी
लेकिन आपको स्वयं रोजी रोटी के लिए परिश्रम करना पड़ेगा कोई भी सरकार है आपके यहां भोजन मुहैया नहीं कराएंगे एक देशभक्त आदमी को किसी की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होती जो आदमी जिस देश का होता है वह उस देश का देशभक्त होता है
लेकिन भारत में अलग प्रकार की देशभक्ति चल रही है यहां पर देशभक्ति का मूल चुकाया जाता है किसी एक समुदाय को लेकर लोगों के दिलों में नफरत फैलाई जा रही है जिससे देश में कट्टरवाद फैलने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है जिससे जिससे देश में भारी मात्रा में संकट पैदा हो सकता है एवं बड़ा मोल चुकाना कर सकता है अर्थव्यवस्था में भी भारी नुकसान हो सकता है
बदला राजनीति का स्वरूप गद्दी के लिए आम जनता की बलि-
मौजूदा राजनीति में लोकतंत्र की हत्या आम बात हो गई है सरकार गिराना सरकार बनाना नेताओं के लिए झोपड़ी उजाड़ ने जैसा है ना जनता की परवाह ना जनता की भावनाओं की कदर सिर्फ गद्दी अपने ऐश्वर्य के लिए जनता से कोई सरोकार नहीं जोकि लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है हाल ही में मध्य प्रदेश की राजनीति इसका उदाहरण है जनता की चुनी हुई सरकार को किस तरह ध्वस्त किया गया यह बात किसी से छुपी नहीं यह कोई विकास की बात नहीं है सिर्फ अपनी गद्दी अपने आराम के लिए सुख भोगने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया क्या यह उचित है क्या जनता से राय ली गई की मैं कांग्रेस पार्टी का हूं या बीजेपी का एमएलए हूं इस्तीफा दे रहा हूं या उस पार्टी में जाकर सरकार बना रहा हूं यह तो स्वास्थ्य सिद्धि की बात है स्वयं के लिए सुख भोगने वाली बात है
मतदाता का जागरूक होना लोकतंत्र के लिए जरूरी है-
वोट डालने से अपने अंगूठे की स्याही दिखाने से लोकतंत्र मजबूत नहीं होगा अगर आप बोट देते हैं तो आपको उंगली दिखाकर नेताओं से अपनी बात पूछने का
पूरा अधिकार है वोट देकर चुप रह जाना कमजोर मतदाताओं की निशानी है इसलिए जब तक जनता चुप रहेगी नेता मनमानी करेंगे भ्रष्टाचार करेंग
राष्ट्रीय जजंमेंट समाचार सेवा रीठी कटनी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More