सतना शहर में मिला कोरोना का पहला मरीज ,राजधानी से पहुंचा वायरस*

0
सतना। गुजरात और महाराष्ट्र के रास्ते विंध्य क्षेत्र के जिलों में दाखिल हुए कोरोना वायरस covid 19 ने सतना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अपना प्रभाव दिखाने के बाद अब सतना शहर में भी दस्तक दे दी है। सतना में मिला नया कोरोना पॉजिटिव मरीज सतना शहर का रहने वाला है।
इस नए केस के साथ सतना में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 14 हो गई है *जबकि 4 लोग स्वस्थ्य हो कर घर जा चुके है और एक की मौत हो गई है।*
हासिल जानकारी के मुताबिक सतना में कोरोना वायरस से संक्रमित एक नया मरीज मिला है। रविवार को देर रात रीवा के लैब से आई सेम्पल जांच रिपोर्ट में सतना शहर में रामटेकरी के पास स्थित बाणसागर कॉलोनी में रहने वाला एक छात्र कोरोना संक्रमित पाया गया है।
यह छात्र 15 मई को भोपाल से बस के जरिये सतना पहुंचा था। सिविल लाइन स्थित सेंट्रल किचन के सामने बस से उतर कर वह पैदल अपने घर चला गया था। तीन दिन बाद तबियत बिगड़ने पर वह जिला अस्पताल पहुंचा जहां उसके सेम्पल लिए गए थे।
रीवा स्थित लैब की मशीन बिगड़ी रहने के कारण जांच रिपोर्ट 3 दिन बाद रविवार को लगभग आधी रात आई। जिसमे उसके कोरोना वायरस covid 19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
*मां – बहन देती थी भोजन ,कांटेक्ट लिस्ट खंगालना शुरू*
हालांकि छात्र का कहना है कि वह बस से उतरने के बाद बाणसागर कॉलोनी स्थित अपने घर गया तो जरूर था लेकिन घर मे अपने परिवार के पास न जा कर पास के ही खाली पड़े फ्लैट में रह रहा था । उसकी मां – बहन उसे खाना देने जरूर आती थी ,
उनके अलावा वह किसी से मिला नही है। बावजूद इसके प्रशासन कांटेक्ट लिस्ट खंगाल रहा है। रिपोर्ट आने के बाद उसके घर और फ्लैट के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है।
*बस में कौन – कौन आया ?*
प्रशासन के सामने एक बड़ी चुनौती उस बस में आये लोगों के बारे में पतासाजी करने की भी है जिसमे सवार हो कर यह छात्र भोपाल से सतना पहुंचा। गौरतलब है कि लोगों को घर वापसी कराने वाली बसों में यूं तो 30 से अधिक लोगों को बैठाने की इजाजत नही है
लेकिन फिर भी 50 से भी अधिक लोग सवार हो कर यात्रा कर रहे हैं। यात्रा के पहले स्क्रीनिंग भी की जा रही है बावजूद इसके छात्र संक्रमण का शिकार निकला है । आशंका यह भी है कि वह यात्रा के दौरान ही किसी अन्य संक्रमित के संपर्क में आया हो।
अगर छात्र ही पहले से संक्रमित था तो उस बस में यात्रा के दौरान कई अन्य लोग भी उसके संपर्क में आये होंगे।
*गांवों के बाद शहर पहुंचा अदृश्य शत्रु, शहर में दिन भर उड़ती है*
एहतियाती इंतजामों की धज्जियां
कोरोना वायरस ने अब तक सतना जिले के ग्रामीण अंचलों में ही अपना असर दिखाया था लेकिन अब इंसानी जिंदगी के इस अदृश्य दुश्मन ने सतना शहर में भी आमद दर्ज करा दी है।
मैहर, रामनगर ,अमरपाटन, कोटर,बिरसिंहपुर,मझगवां और रघुराजनगर तहसील क्षेत्रों के बाद covid 19 ने सतना नगर निगम क्षेत्र में संक्रमण फैलाया है। शहर के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज ने शहर में एहतियाती इंतजामो की उधड़ रही बखिया के बीच लॉक डाउन में व्याकुल रहे शहर वासियों की चिंता तो बढ़ाई ही है
सतना शहर में पहला कोरोना मरीज मिलने के बाद प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया है। शहर में लॉक डाउन की रियायतों के नाम पर सब कुछ खुला हुआ है।
दिन भर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहती हैं। शाम 7 बजे के बाद प्रदेश भर में कर्फ्यू लागू किये जाने का शासन का आदेश है लेकिन फिर भी सड़क पर धमा चौकड़ी मची रहती है ,
कहीं भी पुलिस का एक जवान तक नजर नही आता।इन स्थितियों के बीच पिछले 9 दिनों से कोरोना संक्रमित छात्र की शहर में ही मौजूदगी प्रशासन की भी चिंता बढ़ा रही है।
*14 पॉजिटिव केस ,दो लोग रविवार को ही हुए डिस्चार्ज*
सतना शहर के पहले मरीज के साथ अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 14 हो गई है। इनमे से जिले के सबसे पहले मरीज की रिपोर्ट आने के कुछ घंटों के अंदर ही मौत हो गई थी।
अमरपाटन क्षेत्र के जीजा – साले को पहले ही स्वस्थ्य होने पर घर भेज दिया गया था,रविवार को भी मैहर और कोटर तहसील क्षेत्र के दो मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में फिलहाल 9 एक्टिव केस हैं
जिनमे से एक का इलाज रीवा में चल रहा है। उधर रीवा में भी रविवार को सेमरिया तहसील इलाके के बरा में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं।
*रीवा में पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 28 तक पहुंच गया है।*

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More