दिल्ली : गाड़ी में आग लगने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत

0
नई दिल्ली में एक चलती कार में आग लग गई जिससे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की प्राथमिक जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि एक्सिडेंट के दौरान कार का सेंट्रल लॉक सिस्टम जाम हो गया था जिसके चलते गोयल को बचाया नहीं जा सका.
चश्मदीदों के अनुसार जैसे ही स्विफ्ट डिजायर जहांगीर पुरी में आउटर रिंग रोड पर पहुंची कार के एयरकंडिशनिंग वाले हिस्से से कार में धुंआ भर गया. जैसे ही कार ने यू टर्न लिया कार की दूसरे कार से टक्कर हो गई. टक्कर लगते ही स्विफ्ट में आग लग गई.
पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 10.30 बजे घटी जब कार रिपेयर वर्कशॉप के मालिक संजय गोयल अपने घर वापस लौट रहे थे.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक गोयल की मौत हो चुकी थी.
पुलिस के मुताबिक शॉर्ट सर्किट और डीजल पाइप की लीकेज के चलते कार में आग लगी. मामले की प्राथमिक जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि एक्सिडेंट के दौरान कार का सेंट्रल लॉक सिस्टम जाम हो गया था जिसके चलते गोयल बच नहीं सके.
परिवारवाले इसे महज एक हादसा मानने से इंकार कर रहे हैं. उनके मुताबिक घटना के पीछे किसी की सोची समझी साजिश है. मृतक के भाई अनीश गोयल के मुताबिक, ‘कार की रेगुलर सर्विसिंग होती थी और उसमें कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई थी.’ उन्होंने कहा,’ ‘मुझे नहीं लगता कि कार में आग खुद ब खुद लगी थी. गाड़ी के आगे का पहिया भी पंक्चर पाया गया है.’
पुलिस ने लापरवाही के चलते मौत का मामला दर्ज किया है. जांच में कार बनाने वाली कंपनी से भी पूछताछ की जाएगी.कुछ लोगों का कहना है कि
कार सवार ने चाबी पे सेनेटाइजर छिड़क कर गाड़ी क़ो स्टार्ट किया था.
बचने का मौका भी नही मिला कार सवार अरविंद जिंदा जल गया, एक्सपर्ट की माने तो कभी भी गाड़ी के भीतर सेनेटीज नही करवाये।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More