शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान के खिलाफ बयान देने के मामले में भले ही राहुल गांधी ने अपनी सफाई दे दी हो, लेकिन उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। कार्तिकेय चौहान ने आज भोपाल में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया है।
न्यायाधीश सुरेश सिंह की कोर्ट में कार्तिकेय सिंह चौहान की तरफ से अधिवक्ता शिरीष श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का अभियोगपत्र पेश किया है। इस मामले में 3 नवंबर को सुबह 11 बजे गवाही का वक्त तय किया गया है।
मानहानि का अभियोगपत्र दायर करने के लिए कार्तिकेय चौहान के वकील ने कोर्ट में सबूत के तौर पर अखबार की कटिंग और टीवी न्यूज चैनलों में चले राहुल गांधी के बयान का हवाला दिया है।
दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की एक रैली में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय पर पनामा घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर शिवराज और उनके बेटे कार्तिकेय आक्रामक हो गए।
दोनों ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने की बात कही। शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने तो राहुल गांधी को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 48 घंटे में माफी मांगने के लिए कहा था। हालांकि राहुल की ओर से माफी नहीं मांगने पर कार्तिकेय ने उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कर दिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री और उनके बेटे कार्तिकेय की ओर से मानहानि का केस दायर करने की चेतावनी देने के बाद राहुल गांधी बैकफुट पर तो नजर आए, लेकिन उन्होंने अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगी।
24 घंटे के अंदर अपने बयान से पीछे हटते हुए राहुल ने कहा मध्य प्रदेश और भाजपा शासित राज्यों में इतने घोटाले हुए हैं कि वह कन्फ्यूज़ हो गए थे। यह बात उन्होंने मध्य प्रदेश में पत्रकारों के साथ इन्फॉर्मल बातचीत के दौरान कही।
राहुल की ओर से इस तरह की प्रतिक्रिया मिलने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर किसी जूनियर नेता ने ये आरोप लगाए होते तो अलग बात होती, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष का इस तरह के आरोप लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
हम मानहानि का केस करेंगे। अगर वह माफी मांगते है तो सोचेंगे।’ हालांकि राहुल ने माफी नहीं मांगी, जिसके बाद अपने कहे अनुसार कार्तिकेय ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।
राहुल के कंफ्यूज वाले बयान का घेराव करते हुए भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, ‘हम जानते हैं राहुल जी कि आप कंफ्यूज हैं और आपने अपनी पूरी पार्टी को भी कंफ्यूज कर रखा है।
लेकिन अपने कंफ्यूज होने के कारण, एक निर्दोष युवा पर कलंक लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करना बहुत बड़ा अपराध है। आप शिवराज सिंह चौहान जी, उनके पुत्र और पूरे देश से माफी मांगें।’
पहले कार्तिकेय पर लगाया आरोप, फिर कहा कंफ्यूज हो गए
सोमवार को झाबुआ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘मामाजी के जो बेटे हैं, पनामा पेपर्स में उनका नाम निकलता है।
पाकिस्तान में (पूर्व) पीएम नवाज शरीफ का नाम पनामा लीक में आया, तो पाकिस्तान जैसे देश में उनको जेल में डाल दिया गया। मगर यहां मुख्यमंत्री का बेटा उसका नाम पनामा पेपर्स में निकलता है तो कोई कार्रवाई नही होती है।’
बता दें कि राहुल के बयान से नाराज मुख्यमंत्री ने आधी रात को ही उन्हें चेतावनी दी थी। उन्होंने देर रात अपने ट्वीट में कहा था, ‘पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही है।
हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गांधी जी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहकर, सारी हदें पार कर दी! कल (मंगलवार) ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे हैं।’
शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने भी ट्वीट कर राहुल गांधी का घेराव किया। उन्होंने भी देर रात ट्वीट करते हुए लिखा था,
‘राहुल गांधी जी ने मुझे पनामा पपेर्स में संलिप्त होने का झूठा बयान दिया है। मैं व्यथित हूं कि बचपने की आड़ में सार्वजनिक मंच से मेरी और मेरे परिवार की प्रतिष्ठा खंडित की गई है, अगर 48 घंटे में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो मैं उनपर कठोरतम कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य हो जाऊंगा।’
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा: गांव वालों ने लगाया पोस्टर, बीजेपी वालों का आना सख्त मना है