मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

0
पश्चिमी यूपी के मेरठ और मुजफ्फरनगर में एक ही दिन में तीन मुठभेड़ हुई। एक जगह तो पुलिस और बदमाशों के बीच सीधी मुठभेड़ हुई। इन तीनों मुठभेड़ों में दो 25-25 हजार के इनामी सहित छह को गिरफ्तार किया गया है। आगे देखिए मुठभेड़ की तस्वीरें-
Meerut crime
बदमाशों की खुली चुनौती का जवाब मेरठ पुलिस ने बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग मुठभेड़ में दिया। दोनों जगह पर मुठभेड़ में दो बदमाशों को पैर में गोली मारी है। उक्त बदमाशों के साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
Meerut crime
सीओ दौराला जितेंद्र सरगम के अनुसार, सुबह करीब 5:45 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे पर वाहन लूटने वाला गिरोह पल्लवपुरम क्षेत्र से गुजरने वाला है। इसके बाद हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक कैंटर चालक तेजी से भाग निकला।
Meerut crime
पुलिस ने वाहन का पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान बागपत के डोला गांव निवासी जैद पुत्र मुनसेद के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा और चोरी का कैंटर बरामद किया।
Meerut crime
सीओ ने बताया कि बदमाश पर 25 हजार का इनाम है। यह गैंग हाईवे पर वाहन और सामान लूटते थे। फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।
Meerut crime
वहीं तीन दिन पहले मवाना में बैंक का कैश लूटने के दौरान बदमाशों ने गार्ड समेत दो लोगों को गोली मार दी थी। इस वारदात से जुड़े बदमाशों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने मवाना पुलिस के साथ एसओजी टीम लगाई थी।
Meerut crime
एसओजी प्रभारी तपेश्वर सागर को जानकारी मिली कि वारदात गाजियाबाद गैंग ने की है। इसी आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी रही। बृहस्पतिवार शाम चार बजे बदमाश सचिन उर्फ टीटू व योगेन्द्र उर्फ मोनू निवासी सुराना मुरादनगर अपने साथी अंकुर के पास गांव मटोरा आए थे।
Meerut crimeजानकारी लगते ही एसओजी टीम मटोरा गांव पहुंच गई। वहां भी बदमाशों से सीधी मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सचिन के पैर में गोली लगी। उसका साथी योगेंद्र मौके से फरार हो गया। बदमाश के पास से पुलिस ने बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
अंकुर की सूचना पर पहुंची पुलिस
थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि 25 हजार के इनामी बदमाश अंकुर को सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था। उसने बताया कि बैंक लूट के मुख्य अभियुक्त योगेंद्र उर्फ मोनू व सचिन उर्फ टीटू बृहस्पतिवार को झुनझुनी की तरफ से हस्तिनापुर नहर पर आने वाले हैं। उसकी सूचना के आधार पर ही एसओजी और मवाना पुलिस टीम ने उनकी घेराबंदी की। थाना प्रभारी ने बताया कि सचिन उर्फ टीटू हत्या के मामले में जेल जा चुका है। उस पर एसएसपी मेरठ ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। वहीं रेकी करने वाला आरोपी अंकुर भी 25 हजार का इनामी है।
M
सचिन का ममेरा भाई है अंकुर
बैंक लूट के मुख्य अभियुक्त सचिन उर्फ टीटू ने बताया कि अंकुर उसके मामा का लड़का है। उसने बताया था कि एसबीआई की शाखा पर रोज 40-50 लाख रुपया आता है। अंकुर की रेकी के बाद वह और योगेंद्र लूट करने पहुंचे थे। वारदात कर भागते समय बाइक बेकाबू होकर गिर गई थी। पिस्टल से गोली भी नहीं चली। गार्ड को गोली योगेंद्र ने मारी थी। दो माह से वो लोग गांव में ही रुके थे।
Meerut crime
पुलिस लॉकडाउन में व्यस्त थी। इस दौरान बदमाश लूट की वारदात कर चुनौती दे रहे थे। बदमाशों की तलाश में पुलिस और एसओजी टीम लगाई गई। बृहस्पतिवार को दो अलग-अलग जगहों पर बदमाशों से सीधी मुठभेड़ हुई। दो बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं। – अजय साहनी, एसएसपी
Meerut crime
मुजफ्फरनगर के भोपा क्षेत्र में रहमतपुर के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच बृहस्पतिवार को मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दो घायल बदमाशों सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से भागने में सफल हो गए। बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी घायल हुआ है। पकड़े गए आरोपी गोकशी कर रहे थे।
भोपा इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया की बुधवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव रहमतपुर के जंगल में लगभग आधा दर्जन लोग गोकशी कर रहे हैं। सब इंस्पेक्टर संजय राणा, योगेंद्र सिंह पंवार पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे। पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। घिरा देख उन्होंने पुलिस पर फायर किए, जिसमें कांस्टेबल प्रवीण कुमार हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो गोकश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। साथियों के घायल होने के बाद मौके से भाग रहे चार आरोपियों में से पुलिस ने दो को दबोच लिया, जबकि दो आरोपी फरार हो गए।
पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपना नाम जावेद उर्फ कुल्हाड़ी पुत्र अशरफ, फैजान उर्फ काला पुत्र नफीस, निवासी सीकरी बताया, जबकि गिरफ्तार किए गए दो अन्य आरोपियों एहसान अंसारी पुत्र हसन अली, नूर आलम उर्फ छोटन पुत्र लियाकत निवासीगण गांव कम्हेड़ा थाना पुरकाजी हैं। सुहेल पुत्र मनव्वर व शमशाद उर्फ मिटठा पुत्र नाजर अली, निवासी सीकरी फरार हो गए हैं।
पुलिस ने मौके से एक क्विंटल मांस, खाल, चार तमंचे, नौ कारतूस, एक बाइक, एक कार, छुरी, कुल्हाड़ी आदि बरामद हुए हैं। सीओ भोपा राम मोहन शर्मा ने बताया कि फरार आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होंगे। कई अन्य गोकश भी पुलिस के रडार पर हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More