मोहाली-सिलेंडर से क्लोरीन गैस लीक, फायर बिग्रेड कर्मियों सहित 60 लोग बेहोश
मोहाली. रविवार रात करीब 8:00 बजे बलौंगी गांव के दशहरा ग्राउंड में स्थित पानी की टंकी में रखें क्लोरीन गैस के सिलेंडर से एकाएक गैस लीक हो गई। जिससेे टंकी के इर्द-गिर्द करीब 1 किलोमीटर इलाके के 5 दर्जन लोग गैस चढ़ने की वजह से बेहोश होने लगे। गांव की सरपंच सरोजा देवी ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
फायर ब्रिगेड की करीब 4 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और गैस की लीकेज रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने आसपास का इलाका खाली करवा लिया। करीब डेढ़ घंटे में ब्लॉन्गी के रहने वाले करीब 60 लोगों को सिविल अस्पताल फेज 6 में लाया गया। गैस का असर इतना था कि मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मी भी बेहोश हो गए। इन्हें अस्पताल ले जाया गया।
डेढ़ साल से रखा सिलेंडर नहीं हुआ था इस्तेमाल
आजाद नगर स्थित पानी की टंकी मैं क्लोरीन गैस का सिलेंडर करीब डेढ़ साल पहले से वहीं पड़ा था और इस्तेमाल नहीं किया गया था। अचानक रविवार रात करीब 8:30 बजे उस सिलेंडर से गैस लीक हो गई। जिस कारण आसपास के रहने वाले लोग इस गैस से प्रभावित हुए और बेहोश होना शुरू हो गए और एक-एक कर अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने खाली कराया एरिया
क्लोरीन गैस लीक होने के कारण आसपास के रहने वाले लोग इतने प्रभावित हो रहे थे। जिसके चलते बलौंगी पुलिस ने आसपास का सारा एरिया खाली करवाने का प्रयास शुरू किया गया। देखते ही देखते लोगों को उनके घरों से बाहर निकाल उस एरिया से थोड़ी दूरी पर भेजा गया।