जबलपुर : सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ठोस उपाय तथा घर में घुसकर चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु रोड इंजीनियरिंग के सम्बंध में एन.एच.ए.आई से बार्ता –
दिनाॅक 6-6-2020 को रमनपुर घाटी मजार के पास सुबह लगभग 7-30 बजे ट्रकों के आपस में टकराने से 3 लोगों की अकाल मृत्यु एवं 4 लोग घायल हुये थे। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्ग निर्देशन में आज दिनाॅक 9-6-2020 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री अगम जैन के द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष कोल की उपस्थिति में घटना स्थल रमनपुर घाटी एवं चूल्हा गोलाई का बारीकी से निरीक्षण किया गया, जिसमें मुख्य रूप से संकेतक व रोड इंजीनियरिंग की समस्यायें सामने आयी हैं, सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने हेतु रोड इंजीनियरिंग के सम्बंध में एन.एच.ए.आई. को पत्राचार किया जा रहा है।
घर के अंदर घुसकर जेवर एवं मोबाईल चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार –
थाना संजीवनी नगर मे आज दिनाॅक 9-6-2020 को श्याम ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी कुगवाॅ ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह ड्राईवरी करता है। दिनाॅक 7-6-2020 को काम से घर वापस आकर घर में परछी में रात 10-30 बजे सो गया था, रात 3-30 बजे उठा तो देखा कि उसके घर का जेवरों वाला थैला घर के बाजू में कुलिया मे खाली पडा था। कोई अज्ञात चोर रात 10-30 बजे से रात 3-30 बजे के बीच घर के अंदर घुसकर घर की दीवाल मे खीले मे टंगा थैला जिसमें बच्ची की सगाई की सोने की अंगूठी वजनी 280 मिलीग्राम कीमती 5 हजार रूपये एवं चांदी की मेहंदी वजनी 5 तोला रखी थी चुरा ले गया है,
तथा उसके सिरहाने रखा उसका मेाबाईल चुरा ले गया। साथ ही उसके घर के पास रहने वाले लोधी परिवार के घर से भी एक वीवो कम्पनी का मोबाईल कीमती 5 हजार रूपये का अज्ञात चोर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रंमाक 195/2020 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा घटित हुई सम्पत्ति सम्बंधी घटनाओं में आरोपियों की पतासाजी कर चोरी गये मशरूका की बरामदगी हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों केा आदेशित किया गया है।
थाना प्रभारी संजीवनी नगर भूमेश्वरी चैहान ने बताया कि आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक दक्षिण डाॅ संजीव उइके एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर आलोक शर्मा के मार्ग निर्देशन में चैकी प्रभारी धनवंतरी नगर उ.नि. आदित्य नारायण धुर्वे के नेतृत्व मे टीम गठित करते हुये आरोपी की पतासाजी के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये लगाया गया था, दौरान पतासाजी के टीम को ज्ञात हुआ कि रेश्मा पटेल के घर एक व्यक्ति जिसका नाम इमरत चैधरी है आता जाता है, जो कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटा है,
दिनाॅक 8-6-2020 की रात्रि में रेश्मा पटेल के घर आया था एवं श्याम ठाकुर के घर के पास खड़ा दिखा था, इमरत चैधरी के सम्बंध में पतासाजी की गयी तो ज्ञात हुआ कि अधारताल बाइपास में राजा पाण्डे ट्रांसपोर्ट के आसपास रहता है, पतासाजी करते हुये इमरत चैधरी पिता धीरज चैधरी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बिसनपुर जिला सागर हाल निवासी राजा पाण्डे का टा्रंसपोर्ट बाईपास को अभिरक्षा में लेकर चैकी धनवंतरी नगर लाया गया,
एवं पूछताछ की गयी तो चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराई हुई अंगूठी, चांदी की मेंहंदी एवं दोनेा मोबाईल घर में तकिये के खोल में भरकर कम्बल मे लपेटकर अधारताल बाईपास स्थित किराये के मकान में छिपाकर रखना स्वीकार किया। इमरत चैधरी की निशादेही पर चुराये हुये जेवर एवं दोनेा मोबाईल जप्त करते हुये और भी वारदातों में पूछताछ जारी है।