कुशीनगर : कोरोना से इंसान तथा बिजली से भैंस की हुई मौत

0
कुशीनगर जनपद के कोरोना से जुड़ी बुरी खबर गोरखपुर में  हुई मौत
कुशीनगर :जनपद के मोतीचक विकासखंड के ग्राम सभा मठिया
उर्फ अकटहां निवासी राधेश्याम वर्मा पुत्र बनारसी वर्मा (39) की
मेडिकल कालेज में कोरोना संक्रमण से हुई मौत, रिपोर्ट आयी थी पॉजिटिव
दो दिन पूर्व कोरोना संक्रमण के बुरे प्रभाव के बीच पति पत्नी दोनों को भर्ती कराया गया था
गोरखपुर मेडिकल कालेज में पत्नी बिंदु देवी (35) की भी रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
लेकिन डेड बॉडी लेकर गाँव पहुँची एम्बुलेंस में पत्नी भी साथ लौटी, गाँव मे हड़कम्प
पति पत्नी की रिपोर्ट के साथ कई और लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी
पॉजिटिव, LIVE TODAY न्यूज के पास मौजूद है रिपोर्ट की प्रति,
सीएमओ डा एन पी गुप्ता ने बातचीत में कहा कि मामले पर स्वास्थ्य विभाग रखे हुए है नजर,
उन्होंने आमलोगों से धैर्य रखने की अपील
कुशीनगर पडरौना में बिजली से मरी भैस गुस्साए पशुपालक ने दो घंटे तक किया सड़क जाम
कुशीनगर कोतवाली पडरौना नगर क्षेत्र के बेलवा चुंगी बाईपास सड़क पर स्थित बुधवार को करीब दो बजे
दिन में जमीन पर रखी ट्रांसफार्मर के पास भैंस चरते हुए पहुंची की अचानक
ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर मौत हो गई।
जिससे गुस्साए पशुपालक के परिजनों ने सड़क पर भैंस रखकर सड़क को जाम कर दिया।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस पशुपालकों समझा-बुझाकर किसी तरह से सड़क से भैंस को हटवा दिया।
इसके बाद से बाईपास सड़क पर फंसे मुसाफिर और वाहन चालको में राहत मिली।
पशुपालक कृष्णा कुमार यादव पुत्र हरिश्चंद्र लाजपत नगर पडरौना निवासी ने बताया कि
मेरी भैंस है जो चरते हुए बिजली ट्रांसफार्मर के पास पहुंच गई
और बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है। गुस्साए पशुपालन परिजनों ने करीब 2 घंटे तक
सड़क पर मरी भैस को रखकर सड़क जाम कर बिजली विभाग से मुआवजा की मांग कर रहे थे।
जिससे बाईपास निकलने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी।
कोतवाली पुलिस की बड़ी मशक्कत के बाद परिजन माने
और सड़क खाली हो सका जिससे घंटों से अटके वाहन का संचालन शुरू हो सका।
रिपोर्ट प्रेम चन्द्र ब्यूरो चीफ कुशीनगर राष्ट्रीय जजमेंट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More