प्रदेश में रोजगार सेतु पोर्टल से 1933 प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिला,आइसोलेशन वार्डों का DM ने किया दौरा
2 लाख 71 हजार 706 प्रवासी श्रमिकों के बने जॉब कार्ड, 74 हजार 839 प्रवासियों को मिला मनरेगा में कार्य,
13 हजार 155 नियोक्ताओं ने कराया पोर्टल पर पंजीयन
बड़वानी 17 जून मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों को उनके कौशल एवं दक्षता
के अनुसार रोजगार दिलाए जाने के लिए प्रारंभ किए गए
रोजगार सेतु पोर्टल के सार्थक परिणाम सामने आने लगे हैं।
पोर्टल के माध्यम से बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिकों को उनके कौशल के अनुरूप रोजगार प्राप्त हो रहा है।
पोर्टल पर अभी तक एक हजार 933 प्रवासी श्रमिकों को कुशल श्रमिक के रूप में रोजगार प्राप्त हुआ है
तथा 3 हजार 912 श्रमिकों को कुशल रोजगार दिए जाना प्रक्रियाधीन है।
अकुशल प्रवासी श्रमिकों में 2 लाख 71 हजार 706 को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया है तथा 74 हजार 839 प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के अंतर्गत कार्य दिलाया गया है।
रोजगार सेतु पोर्टल नियोक्ताओं के लिए भी उनकी आवश्यकता के अनुरूप कुशल, अकुशल श्रमिक आसानी से प्राप्त करने का प्रभावी मंच है।
इस पोर्टल पर अभी तक 13 हजार 155 नियोक्ताओं ने अपना पंजीयन कराया है।
ALSO READ : कुशीनगर : कोरोना से इंसान तथा बिजली से भैंस की हुई मौत
इनमें 3 हजार 380 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, 405 वृहद उद्योग, 4 हजार 604 ठेकेदार, 167 बिल्डर्स, 292 प्लेसमेंट एजेंसी तथा 1225 अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं।
पोर्टल पर 7 लाख 30 हजार 311 प्रवासी श्रमिकों का पंजीयन किया गया है।
इनमें से 5 लाख 96 हजार 975 पुरूष प्रवासी श्रमिक, एक लाख 33 हजार 336 महिला प्रवासी श्रमिक शामिल है।
अन्य राज्यों में 3 लाख 69 हजार 792 लॉकडाउन के पूर्व असंगठित क्षेत्रों में नियोजत प्रवासी श्रमिक,
2 लाख 22 हजार 525 अन्य राज्यों में लॉकडाउन के पूर्व भवन
एवं अन्य निर्माण कार्यों में नियोजित प्रवासी श्रमिक
तथा एक लाख 37 हजार 994 लॉकडाउन के पूर्व कारखाना, उद्योग में नियोजित प्रवासी श्रमिक हैं।
कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर किया ट्रामा सेंटर का निरीक्षण-
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान आइसोलेशन वार्ड में कार्यरत कर्मियो से उन्हें उपलब्ध कराये गये सुरक्षा
संसाधनों की जहाॅ जानकारी प्राप्त की वहीं उनसे यह भी जाना की इन संसाधनों के उपयोग के पश्चात् किस
प्रकार इनका डिस्पोजल किया जाता है। इस दौरान कलेक्टर ने पैरामेडिकल स्टाप की भी भूरी – भूरी प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन किया ।
इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित जिला चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ. आरसी चोयल से भी आइसोलेशन
वार्ड में भर्ती रोगियों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर उन्हें हिदायत दी कि स्टाप को उपलब्ध कराये जाने
वाले सुरक्षा संसाधनों की उपलब्धता में किसी भी प्रकार की कोताही या कमी नही आने दी जाये । वहीं भर्ती
रोगियों को भी निर्धारित गाइड लाइन अनुसार सभी चिकित्सा सुविधाए एवं अन्य व्यवस्थाऐं सुचारू रूप से मिलती रहे यह हर – हाल में सुनिश्चित किया जाये ।
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर ट्रामा सेंटर का भी निरीक्षण किया । साथ ही यहाॅ पर
भर्ती कोरोना वायरस संदिग्ध लोगो के उपचार एवं जाॅच आदि की जानकारी चिकित्सको से प्राप्त की । इस
दौरान उन्होने ट्रामा सेंटर में उपलब्ध करवाई गई सेन्ट्रलाइज आक्सीजन वितरण व्यवस्था की भी जानकारी प्राप्त कर आवश्यक मार्गदर्शन चिकित्सको को दिया ।
इस दौरान मौके पर उपस्थित जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएस सैत्या तथा अधीक्षक डाॅ. आरसी चोयल ने कलेक्टर को संदिग्ध कोरोना वायरस रोगियों के सेम्पल लेने एवं उन्हें उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधा से भी अवगत कराया ।
कलेक्टर ने जाना टू नाॅट मशीन की कार्यप्रणाली को –
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने अपने निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में लगाई गई टू नाॅट मशीन को भी देखा साथ ही उन्होने मौके पर उपस्थित लेबटेक्निशिन से जाना कि इस मशीन से किस प्रकार संदिग्ध कोरोना वायरस रोगियों की जाच की जाती है। इस प्रक्रिया में कितना समय एवं कौन – कौन से संसाधन लगते है। इस दौरान कलेक्टर ने मौके पर ही उपस्थित जिला चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ. आरसी चोयल को निर्देशित किया कि नवीन स्थापित इस मशीन की उपयोगिता को देखते हुये समुचित संसाधन लेब टेक्निशियनों को उपलब्ध करवाया जाये । जिससे जाॅच व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे ।
फीवर क्लिनिक एवं परामर्श केन्द्र को भी देखा-
कलेक्टर श्री अतिम तोमर ने अपने निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय के ओपीडी में बनाये गये फीवर क्लिनिक एवं परामर्श केन्द्र का भी निरीक्षण किया । उल्लेखनीय है कि ऐसे रोगी जो सर्दी – खाॅसी – बुखार से पीड़ित है वे कभी भी जिला चिकित्सालय के इस फीवर क्लिनिक पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं चिकित्सीय सुविधा प्राप्त कर सकते है। वहीं स्थापित परामर्श केन्द्र से वे कोरोना संबंधित कोई भी जानकारी या अपनी शंका का समाधान प्राप्त कर सकते है।
हेमंत नागझीरिया राष्ट्रीय जजमेंट संबाददाता बड़वानी –