भारत में एक दिन के अंदर 14,516 संक्रमित मामलों के साथ टुटा अब तक का रिकॉर्ड, 375 मौतें
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14,516 नए मामले सामने आए हैं|
और 375 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है, जिनमें से 1,68,269 सक्रिय मामले हैं, 2,13,831 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल
से छुट्टी दे दी गई है अब तक 12,948 लोगों की मौत हो चुकी है। लाइव अपडेट
मनीष सिसोदिया बोले- उप राज्यपाल के आदेश का करेंगे विरोध
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक आज दोपहर 12 बजे होनी है। हम इस बैठक में उप राज्यपाल के घर में पृथकवास (होम क्वारंटीन) को समाप्त करने के आदेश का विरोध करेंगे।
होम क्वारंटीन समाप्त करना आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के खिलाफ है
और इससे दिल्ली में अव्यवस्था पैदा होगी।
मध्यप्रदेश के भोपाल में शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के मतदान में भाग लेने वाले भाजपा के एक विधायक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
Madhya Pradesh: A BJP MLA who had participated in voting for Rajya Sabha elections yesterday has tested positive for #COVID19.
— ANI (@ANI) June 20, 2020
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ के शुभारंभ के दौरान कहा कि ‘लॉकडाउन के दौरान, मैंने बिहार लौटने के बाद विभिन्न जिलों में मजदूरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत की।
मुझे लगा कि वे काम के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना चाहते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ की शुरुआत की
कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान घर लौटे प्रवासी मजूदरों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरुआत की।
इस योजना की शुरुआत बिहार के खगड़िया से हो रही है।
इंदौर में संक्रमितों की संख्या 4288 पर पहुंची, अब तक 193 की मौत
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि ‘हमें पिछले 24 घंटे के दौरान 1,768 नमूनों की जांच में कोविड-19 के 42 नए मरीज मिले हैं।अधिकारी ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान 69 वर्षीय पुरुष और 63 वर्षीय महिला समेत चार
और मरीजों की मौत हो गई।
मौत के चार नए मामलों का ब्योरा मिलने के बाद जिले में कोविड-19 की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 193 पर पहुंच गई है।
इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल तादाद 4,246 से बढ़कर 4,288 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
भोपाल में वीकेंड लॉकडाउन की वजह से बाजार बंद
मध्यप्रदेश के भोपाल में सप्ताहांत (वीकेंड) लॉकडाउन की वजह से शहर का न्यू मार्केट पूरी तरह वीरान दिख रहा है। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर,
अन्य सभी प्रतिष्ठान कोरोना महामारी के मद्देनजर शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे।
Madhya Pradesh: New Market in Bhopal wears a deserted look as the city observes weekend lockdown.
Except for shops of essential items, all other establishments will remain closed in the city on Saturdays and Sundays in view of #COVID19 pandemic. pic.twitter.com/Pij9BKjsmK
— ANI (@ANI) June 20, 2020
देशभर में अब तक 66 लाख से ज्यादा नमूनों का किया गया परीक्षण
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 19 जून तक 66,16,496 नमूनों का परीक्षण किया गया।
पिछले 24 घंटे में 1,89,869 नमूनों का परीक्षण किया गया।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी दी गई
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्लाज्मा थेरेपी दी गई है। अब उन्हें बुखार नहीं है। अगले 24 घंटे तक उनको आईसीयू में रखा जाएगा और उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी।
सत्येंद्र जैन को 17 जून को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना के मद्देनजर पुलिस लाइन और पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में ऑनलाइन योग के सेशन करवाए गए।
कल पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योगदिवस मनाया जाएगा।
देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या तीन लाख 95 हजार से ज्यादा
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,
पिछले 24 घंटे में 14,516 नए मामले सामने आए हैं
और 375 लोगों की मौत हुई है।
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है,
जिनमें से 1,68,269 सक्रिय मामले हैं, 2,13,831 लोग ठीक हो चुके हैं
या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 12,948 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुंबई में कोरोना से एक और पुलिसकर्मी की मौत
मुंबई पुलिस के पीआरओ प्रणय अशोक ने बताया कि शुक्रवार को मुंबई में कोरोना संक्रमित एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मुंबई पुलिस में अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है
और शहर में अब तक कुल 2,349 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं।
अमृतसर में बिना मास्क सड़कों पर निकले लोग, कटा चालान
पंजाब के अमृतसर में सड़कों पर कई लोग बिना मास्क लगाए आवाजाही करते दिखाई दिए। डीएसपी हरकृष्ण सिंह ने बताया कि ‘हमने आज लोगों को जागरूक किया कि वो मास्क लगाकर रखें।
उन्हें मास्क बांटें और कुछ लोगों के चालान भी काटे।’
बता दें कि पंजाब में शनिवार और रविवार को सिर्फ आवश्यक सामानों की दुकानों को ही खोलने की अनुमति है।
अनलॉक-1.0 के तहत दिल्ली में पार्क खुल गए हैं। लोधी गार्डन में लोग सुबह योग करते नजर आए। 40 वर्षीय स्मिता ने बताया कि ‘मैं पिछले दो साल से योग कर रही हूं।
लॉकडाउन में पार्क बंद होने से परेशानी हो रही थी,
अब रोज यहां सुबह पांच बजे पहुंच जाती हूं।’
मिजोरम: 10 नए मामले सामने आए
प्रदेश में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 140 हो गई है, इनमें से 131 सक्रिय मामले हैं,
जबकि नौ मरीज ठीक हुए हैं।
-सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिजोरम सरकार
गौतम बुद्ध नगर: कार्यालय के बाहर पीपीई किट फेंके
कुछ उपद्रवियों ने जानबूझकर मेरे कार्यालय के बाहर व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) फेंके हैं। हम मामले को देख रहे हैं
और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. दीपक ओहरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गौतम बुद्ध नगर
जम्मू कश्मीर: मरीजों को मुहैया करा रहे परिवहन सुविधा
गांदरबल में एनजीओ ‘होप डिसेबिलिटी सेंटर’ ने लॉकडाउन में छूट के बाद सेवा फिर से शुरू कर दी है। केंद्र के समन्वयक ए. अहमद ने बताय कि हमने मानक संचालन प्रक्रिया बनाई है
और मरीजों को परिवहन सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।
महाराष्ट्र: सरकारी अस्पताल के डीन को नोटिस
महाराष्ट्र के लातूर के सरकारी अस्पताल के डीन को कथित रूप से कोविड-19 के मरीज को बाहर से महंगी दवा खरीदने के लिए कहने पर चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
उन्हें तीन दिनों के भीतर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है।
असम: रोबोट परोसेंगे कोविड मरीजों को खाना
गुवाहाटी में एक रेस्टोरेंट के मालिक एसएन फरीद ने कोविड मरीजों को भोजन और दवा देने और डॉक्टरों के साथ आभासी मुलाकात करने की सुविधा देने के लिए रोबोट को फिर से डिजाइन किया है।
वह कहते हैं कि हम पिछले 1.5 साल से ग्राहकों को पेय पदार्थ परोसने के लिए रोबोट का उपयोग कर रहे हैं।
मैंने स्वास्थ्य देखभाल में जुटे पेशेवरों की सहायता के लिए इन्हें फिर से डिजाइन किया है।
Assam: SN Farid,a restaurant owner from Guwahati has redesigned robots to serve food&medicine to #COVID patients&facilitate virtual meeting with doctors. He says,"We're using robots since 1.5 yrs to serve drinks to customers.I redesigned them to assist health care professionals". pic.twitter.com/QloyIaPLLv
— ANI (@ANI) June 19, 2020