पेट्रोल व डीजल की बढ़ी कीमतों ने किसान व ट्रांसपोर्टरों की तोड़ी कमर – चन्द्रशेखर

0
भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दामों में निरतर 19 वी बार कीमत की बढ़ोतरी किए जाने से आम जीवन अस्त – व्यस्त हो चुका है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी देवरिया के युवा नेता चन्द्रशेखर राजभर गुड्डू ने कहा कि जब विश्व बाजार में कच्चे तेल की कीमत इतने निचले स्तर के पायदान पर जा चुकी है उसके बावजूद|बीजेपी सरकार निरंतर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाते चली जा रही है जिसकी वजह से मध्यम वर्गीय परिवार महंगाई के बोझ तले दबता चला जा रहा है
सरकार ने अपनी रेवेन्यू बढ़ाने के लिए पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर रही है लेकिन उसको जनता का कोई चिंता नहीं है देश की जनता अभी कोविड -19 महामारी व बढ़ती बेरोजगारी से उबर भी नहीं पाई कि पेट्रोल और डीजल के दामों ने उसकी कमर तोड़ दी पेट्रोल – डीजल आम जनजीवन का मूलभूत आधार है किसानों के बुवाई का समय चल रहा है लेकिन डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से गरीब किसान ट्रैक्टर से खेत की जुताई भी नहीं करवा पा रहा
कोविड -19 महामारी के दौरान लगे लाक डाउन की वजह से पिछली पैदावार का नुकसान वैसे ही किसानों ने उठाया है जिसकी वजह से बीज व खाद की खरीदारी में भी किसान असमर्थ है वहीं डीजल के बढ़े दामों से इनके सामने बड़ी मुश्किलें खड़ा कर दी है जहां सरकार कहती है कि हम गरीब किसानों के लिए अनेक सुविधाएं ला रहा है
क्या यही है वह सुविधाएं कलकारखाने व फैक्ट्रियों पर भी इसका बहुत बड़ा असर पड़ रहा है पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से ट्रांसपोर्ट सेक्टर भी काफी परेशान है प्रदेश व केंद्र सरकार से हमारी यह गुजारिश है कि पेट्रोल व डीजल पर लगाए जाने वाले ट्रैक्सी को कम किया जाए और इस को न्यूनतम टैक्स के दायरे में रखा जाए जिससे किसान फैक्ट्री संचालक व ट्रांसपोर्टरों को राहत हो और आम जनजीवन की स्थिति पटरी पर आये।

भगवान उपाध्याय RJ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More