मरीजों की बढ़ी संख्या कह रही है कोरोना संक्रमण टला नही, करें नियमों का पालन
महोबा 1 जुलाई। वर्तमान समय में उमस भरी गर्मी पड़ने से सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में मौसमजनित रोगियों की भीड़ पहुंच रही है। चिकित्सकों द्वारा मौसम को ध्यान में रखते हुये विशेष सतर्क रहने की बात कही जा रही है। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. गुलशेर, डॉ. नरेन्द्र राजपूत का कहना है वर्तमान समय में कभी बारिश, कभी धूप के कारण उमस भरी गर्मी है, ऐसे समय में सभी को खान, पान में विशेष ध्यान देना चाहिये,
ताजा भोजन के साथ शुद्ध पेयजल का इस्तेमाल करना चाहिये। बाजारों में खुले में बिकने वाली कोई सामग्री का सेवन नही करना चाहिये। मौसमजनित बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है, सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में मरीज पहुंच रहे है। जिला अस्पताल के इमर्जेन्सी में आने वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा है और सभी को मौजूद चिकित्सक जानकारी देकर जागरूक भी कर रहे है। कहा जा रहा है कि कोरोना संक्रमण अभी समाप्त नही हुआ है
इसलिये घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करे एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखे और कोई भी काम करने से पहले अपने हाथों को साबुन से साफ करते रहे। इतना ही नही परिवार के सदस्यों को भी जागरूक करने के साथ सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखे, चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण भी समाप्त नही हुआ है इसलिये अब हम सब को और सावधानी रखना होगी, तभी हम सब इस संक्रमण से सुरक्षित रहेंगे। चिकित्सकों द्वारा यह भी बताया गया कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर परीक्षण भी किया जा रहा है।
मौसमजनित बीमारियां से बचे, बरते सावधानी : डॉ. गुलशेर