महिला अधिकारी से छेड़छाड़, आरोपी सीओ पलिया राकेश नायक निलंबित

0
शासन ने महिला अधिकारी से छेड़छाड़ और अनियमितता के दो अलग-अलग मामलों में गुरुवार को दो पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए अधिकारियों में लखीमपुर में तैनात राकेश नायक और पुलिस अकादमी मुरादाबाद में तैनात प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक नितिन तनेजा शामिल है।
शासन से मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी की पलिया में तैनात पुलिस उपाधीक्षक राकेश नायक पर महिला अधिकारी से अभद्र आचरण किया जाना, पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस का दुरुपयोग करना, आम लोगों से अमर्यादित व्यवहार करना, मादक पदार्थों का सेवन करना और शासकीय कार्यों में दिलचस्पी न लेने का आरोप है।
राकेश नायक के खिलाफ डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को पिछले सप्ताह शिकायत मिली थी। उसके बाद उन्होंने लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह से इस मामले की जांच करने को कहा था। दो दिन पहले आईजी ने अपनी रिपोर्ट डीजीपी को दी थी, जिसमें उन्होंने नायक को निलंबित किए जाने की सिफारिश की थी। डीजीपी ने यह रिपोर्ट को शासन को भेज दी, जिसके बाद राकेश नायक को निलंबित कर दिया गया।
पांच करोड़ के गबन के आरोप में प्रशिक्षु सीओ निलंबित
उधर, एक अन्य प्रकरण में पुलिस अकादमी मुरादाबाद में तैनात प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक नितिन तनेजा को पूर्व में तहसीलदार के पद पर तैनाती के दौरान पांच करोड़ रुपये के गबन के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार नितिन तनेजा पुलिस उपाधीक्षक बनने से पहले 25 सितंबर 2019 से 22 नवंबर 2019 के बीच उपकोषाधिकारी, तहसीलदार दातागंज बलिया के पद पर तैनात थे।
Female officer molested, accused CO Palia Rakesh Nayak suspended
प्रतीकात्मक छवि
इसी दौरान पांच करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। नितिन तनेजा पर आरोप है कि स्टांप मैन्युअल की व्यवस्थाओं का अनुपालन नहीं किया और महालेखाकार की आपत्तियों का संज्ञान नहीं लिया और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।
अपने कारनामों से चर्चा में रहे हैं राकेश नायक
राकेश नायक अपने कारनामों से चर्चा में रहे हैं। कानपुर में तैनाती के दौरान चर्चित ज्योति हत्याकांड में उन्होंने मुख्य आरोपी पीयूष को पुचकारते हुए तस्वीर वायरल हुई थी। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। उसके बाद लखनऊ में तैनाती के दौरान मोहनलालगंज में एक व्यक्ति की भैंस चोरी हो गई थी। राकेश नायक ने बतौर सीओ फरमान जारी किया था कि सभी अपनी-अपनी भैंस की फोटो खिंचवाएं और भैंस का ब्यौरा इकट्ठा करें।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More