साली से जबरन शादी का दबाव बना रहा है जीजा, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत

0
जनपद शाहजहांपुर में एक नया मामला सामने आया है जिसमें युवक अपनी साली के साथ शादी करने का दबाव बना रहा है युवती ने शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें बताया कि पश्चिमी दित्य कस्बा वार्ड का रहने वाला शमीम परवेज़ उर्फ पप्पू पुत्र शफीउल्लाह जोकि मोहल्ला सय्यदबाड़ा जामा मस्जिद के पास रहता है उसकी बहन का विवाह 11 वर्ष पूर्व युवक के साथ हुआ था जिसमें लगभग 2 वर्ष पूर्व युवती की बहन का इंतकाल हो चुका है जब से उसकी बहन का इंतकाल हुआ है वह युवती पर गलत नजर रखने लगा है
तथा हमेशा उसको परेशान करता है और अश्लील मैसेज भेजता है तथा शादी का दबाव बना रहा है कई बार इसका जब उसने विरोध किया तब शमीम परवेज़ उर्फ पप्पू पुत्र शफीउल्लाह ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर युवती को तथा युवती की मां से जबरदस्ती की तथा कर जब वह नहीं माने तो उन्हें बुरी तरह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और घर से उठा ले जाने का प्रयास किया जिससे उसे और उसकी मां को गंभीर चोटे आई
तथा पीड़ित ने इसका विरोध किया और थाने में उसने एक तहरीर दी तथा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शमीम तथा उसके सहयोगी का 151 शांति भंग में चालान कर दिया आरोपी छूटने के बाद प्राथमिक को मारना पीटना तथा धमकी भरे मैसेज करता रहा हद तो तब हो गई जब 29 तारीख को शमीम परवेज उर्फ पप्पू अपने साथी सुभान कुरैशी तथा कई और लोग पीड़ित के घर में घुस गए और उसके संग जबरदस्ती करने लगे और उस को अगवा करने का प्रयास किया जब वह शोर-शराबा करने लगी
और चिल्लाने लगी तो मोहल्ले वालों ने उसको बचा लिया यह देख कर आरोपी उसे वहां छोड़कर भाग गए और उसे जान से मारने की धमकी भी दे गए जब पीड़ित पुलिस थाना गई तो पुलिस ने उसे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और कहा उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी लेकिन दरोगा जी ने जब आरोपी को उसी समय थाने बुलवाया तथा मूल्यवान को वहीं से छोड़ दिया जब प्रार्थी थाने पहुंचे तो पुलिस ने उसको डरा धमका कर भगा दिया लेकिन आरोपी उसके घर पर गया और गंदी गंदी गालियां तथा जान से मारने की धमकी दी
और यह भी कहा अगर तू पुलिस के पास गई तो तुझे जान से मार देंगे महिला ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि पुलिस वाले पैसे लेकर आरोपी को छोड़ देते हैं और उस पर कार्रवाई नहीं करते हैं तथा उस से राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं और महिला ने यह भी कहा है कि आज मैं पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दे रही हूं अगर इस पर कार्यवाही नहीं होती है तो मैं आत्महत्या कर लूंगी
क्योंकि रोज-रोज की दिक्कतों का सामना अब करने लायक नहीं रह गई है तथा उसने पुलिस पर भी आरोप लगाया है कि पुलिस वाले के पास जब भी जाती है तो डरा धमका कर भगा देते हैं और कहते हैं कि तू गलत है और तू उससे शादी कर ले तथा उसने कहा है कि अगर आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मैं आत्महत्या कर लेगी और इसके जिम्मेदार आरोपी होगा तथा प्रशासन होगा
जीशान अहमद  शाहजहांपुर RJ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More