ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान के ऊपर विकास कार्य के नाम पर धनवाही करने का आरोप

0
बलिया -जनपद के रसड़ा तहसील अंतर्गत विकासखंड चिलकहर के ग्राम सभा तक तद्दी पुर के ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया की गांव में विगत कई महीनों से सफाई कार्य नहीं किया जा रहा है। और न ही गांव मे कहीं पर भी नाली, खड़ंजा का निर्माण कराया गया है लेकिन दस्तावेज में गांव के लिए आए हुए विकास के पैसे को निकाल लिया गया है। कहीं पर किसी प्रकार का गांव में खड़ंजा न होने के कारण हम ग्रामीणों को काफी दिक्कतों के साथ घर से बाहर निकलना पड़ता है।
अगर कहीं जाना हो तो भारी जलजमाव का सामना करना पड़ता है। यही नहीं ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया गया। कि गांव में रोड पर भारी जलजमाव दूषित जल का निकास न होने के कारण हम लोगों को अनेक बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है ।जिसकी शिकायत हम लोगों के द्वारा विभाग के संबंधित अधिकारियों से कई बार किया जा चुका है। लेकिन यहां की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है ।
आज ग्राम प्रधान के द्वारा इस कोरोना नामक भयानक महामारी से बचने के लिए सरकार के द्वारा मास्क सामाजिक दूरी बनाने का निर्देश दिया गया है। वही ग्राम प्रधान के द्वारा काम का बहाना दिखाकर गांव में मनरेगा के 50 मजदूरों को एक साथ इकट्ठा करके फोटो खींचा गया जिससे गांव में आए हुए विकास के पैसे का धन दोहन किया जा सके लेकिन फोटो खिंचवाते समय ग्राम प्रधान व रोजगार सेवक के द्वारा सरकार के निर्देशों का थोड़ा सा भी ख्याल नहीं रखा गया ।
यहां पर न तो किसी प्रकार की समाजिक दूरी का पालन किया गया और ना ही किसी मजदूर के चेहरे पर मास्क ही लगानेकी बात कही गई जिससे वहां पर उपस्थित ग्रामीणों ने पत्रकारों को बताया कि यहां पर ग्राम प्रधान के द्वारा शासनादेश के नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है ।ग्रामीणों द्वारा यह साफ तौर पर बताया गया कि ग्राम प्रधान के द्वारा गांव में आए विकास के पैसे को निकलवाने के लिए यह नया तरतीब अपनाया गया है जो ग्राम प्रधान ,रोजगार सेवक, ग्राम विकास अधिकारी सब के मिलीभगत से हो रहा है जिसकी शिकायत हम लोगों के द्वारा लिखित रूप से खंड विकास अधिकारी चिलकहर को किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा यह बताया गया आरोप सर्वथा गलत है।
भगवान् उपाध्याय-राष्ट्रीय जजमेंट-बलिया 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More