शिकायतों के आधार पर खनिज अधिकारी का हुआ स्थानांतरण

0
कबरई/महोबा 14 जुलाई। खनन माफियाओं ने अधिकारियों से सांठ, गांठ करके शासन को राजस्व का चूना लगाया है। नियमों की अनदेखी कर खनिज विभाग द्वारा जारी किये गये टेंडर मामले की शिकायत सीएम तक भेजी गयी। एक साल पूर्व पर्याप्त रॉयल्टी उपलब्ध न होने के कारण रॉयल्टी के दाम आसमान छू रहे थे। जिससे कबरई क्रेशर मण्डी बदहाल हो चुकी थी।
क्रेशर मण्डी को गुलजार करने के उससे शासन द्वारा यहां पूर्व में तैनात खनिज अधिकारी को भेजा गया था, उनके यहां आते ही नियम कानून को नजरअंदाज करते हुये टेंडर किये जा रहे थे जिसकी शिकायत प्रदेश के मुखिया से की गयी थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुये प्रदेश के मुखिया ने कार्यवाही करते हुये खनिज अधिकारी का स्थानांतरण करते हुये शैलेन्द्र सिंह को खनिज अधिकारी बनाकर यहां भेजा गया।
खनिज अधिकारी ने चार्ज ग्रहण तो कर लिया है, लेकिन विभाग के कुछ चहेते खनन माफियाओं पर मेहरबान है। अर्जुन सहायक परियोजना की नहर में निकले पत्थर के टेंडर का है जिसमें अधिकारियों व खनन माफियाओं ने मिलकर सरकार को राजस्व का चूना लगाया है। बताया जाता है कि दो टेंडर 2.44 लाख घन मीटर व 5.6 लाख घन मीटर के निकाले गये थे, जिसमें से 2.44 लाख घन मीटर वाला टेंडर 207 रुपये प्रति घन मीटर की दर से लिया।
जबकि यही 5.6 लाख घन मीटर वाले टेंडर को 222 रुपये प्रति घन मीटर पर डाला था। तथा दूसरी एक फार्म ने भी इसी टेंडर को 227.11 रुपये प्रति घन मीटर पर लेने के लिये अपने सभी डिमाण्ड ड्राफ व कागजों के साथ लिखित में दिया था लेकिन चहेतो को टेंडर देने की मंशा से अधिकारियों में बिना डिमाण्ड ड्राफ एवं ओरिजनल कागजात जमा कराये ही टेंडर खोल दिये।
दोबारा टेंडर को लेकर चर्चाओं का दौर जारी
महोबा। शासन को राजस्व का चूना लगाने वाला की शिकायत खनिज निदेशक सहित उच्चाधिकारियों से की गयी है। जिससे मामले की जांच पड़ताल के बाद दोषी लोगों पर कार्यवाही का चाबुक चल सके। बताते चले प्रदेश सरकार के राजस्व को माफियाओं द्वारा लगभग 3 करोड़ का चूना लगाया गया है। जिसकी शिकायत सीएम व खनिज निदेशक से की गयी है।
क्षेत्र वासियों का कहना है कि की इस गोलमाल में संलिप्त सभी लोगों की जांच कर कार्यवाही की जाये जिससे इस तरह का गोरखधंधे करने वालें दोबारा इस तरह का खेल खेलने का साहस न दिखा पाये। सूत्रों की माने तो एक बार फिर टेंडर पर दोबारा आवेदन मांगे गये थे लेकिन इस बार भी टेंडर में खामियो के चलते मामला चर्चाओं में और एक बार फिर सीएम के अलावा खनिज निदेशक से शिकायतें की गयी है।
रिपोर्ट काजी अ‍ामिल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More