बलिया पुलिस ने चोरी के सामान और अवैध तमंचे के साथ 2 लोगो को किया गिरफ्तार।

0
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा जनपद में शातिर अपराधियों वांछित अपराधी/ वारंटियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 13.07.2020 को प्रभारी निरीक्षक फेफना मय हमराह द्वारा मिड्ढा,आमडारी पुलिया पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भीखमपुर के निकट स्थित सड़क के दाहिने ओर स्थित हाते के अन्दर कुछ शातिर किस्म के व्यक्ति अवैध असलहे व चोरी के सामान का बंटवारा करने हेतु एकत्र हैं। इस सूचना पर विश्वास करते हुये प्रभारी निरीक्षक फेफना मय हमराह के साथ मौके पर पहुंचे तो हाते के अंदर बैठे 02 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगें जिन्हें आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया ।
पकड़े हुए व्यक्तियों से नाम व पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो एक व्यक्ति ने अपना नाम मु0 अकबर पुत्र इकबाल निवासी बहेरी थाना कोतवाली बलिया बताया, जिसके पास से 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर व उसके जेब से एक पीले रंग की पन्नी में पीली धातु के आभूषण 01 अदद हार, 01 अदद नथिया, 02 जोड़ी कान का टप्स, 02 अदद कान का झाला, 02 अदद अंगूठी जिसमें 01 अदद पुरुष व 01 अदद महिला व 01 अदद नाक का कील मिला ।
दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम रिजवान खां पुत्र अनवर खां निवासी जीराबस्ती थाना सुखपुरा हाल पता बहेरी थाना कोतवाली बताया जिसके पास से कुल 03 पन्नी मिला जिसमें एक में सफेद धातु के हाफ करधनी व 01 अदद चाभी का गुच्छा व 01 अदद बच्चे की करधन तथा दूसरी पन्नी में 01 अदद फूल करधनी तथा तीसरे पन्नी में 02 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर तथा सफेद धातु के 03 जोड़ी पायल, 01 अंगूठी, 03 बीछिया का सेट दो जोड़ी कुल 12 पीस, 01 जोड़ी बीछिया 02 पीस बरामद हुआ ।
पकड़े गये दोनों व्यक्तियों से कड़ाई से पूछ-ताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि ये सब आभूषण चोरी के हैं, हम दोनों मिलकर शहर की कालोनियों में एकांत में बने घरों की रेकी कर के चोरी करते हैं, चोरी से जो भी रुपया व सामान मिलता है उन्हें बेचकर आपस में बांट लेते हैं । ये सब जेवरात हम लोगों ने दिनांक 12.07.2020 को रविन्द्र नाथ यादव निवासी मुलायम नगर कालोनी अगरसण्डा के मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर रखे आलमारी व बक्सों से चोरी किये थे। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया गया।

 

भगवान उपाध्याय बलिया RJ

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More