आम के पेड़ से लटका मिला -29- वर्षीय युवक का शव

0
भागलपुर ब्लाक क्षेत्र (देवरिया) 18 -जुलाई 2020को प्रातः 6बजे मईल थाना क्षेत्र के सलेमपुर तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत चकरा गोसाई के ग्राम बरठी में गांव के सटे बगीचे में आम के पेड़ से एक युवक का शव  लटका मिला l
ज्ञात हो कि प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चकरा गोसाई के ग्राम गांव बरठी  में आज दिनांक 18 जुलाई 2020 को प्रातः 6:00 बजे गांव के ही कुछ लोगों ने बगीचे  मे देखा की आम के पेड़ से लटका एक युवक का शव है, यह देखकर देखने वाले लोगों ने गांव में पहुंचकर शोर मचाया,  मौके पर पहुंचे गाँवके लोगों ने उस  शव की पहचान सुनील पाण्डेय  पुत्र स्वर्गीय रामनगीना पाण्डेय उम्र 29 वर्ष के रूप में किया, उसके उपरांत गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान गणेश गिरी को फोन पर सूचना दिया, सूचना पर पहुंचकर ग्राम प्रधान ने मामले से थानाध्यक्ष मईल को अवगत कराया, सूचना पर अफरा तफरी मेंआधे घंटे के अंदर मैं हमराहीयों  के साथ थानाध्यक्ष मईल दीपक कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की  गंभीरता से छानबीन करते हुए,  आम के पेड़ से लटका शव को नीचे उतर वाया तथा ग्रामीणों की मदद से कोई अन्य बाते सामने न आने पर थानाध्यक्ष ने युवक की शव को पी एम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया l
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक तीन भाई थे, एक बड़ा भाई संतोष पांडे बाहर रहता है,  छोटा भाई अंगद पांडे घर रहता है, पिता के स्वर्गवासी होने के बाद माता  को पेंशन मिलता है, पेंशन ही पूरे परिवार के जीवकोपार्जन का साधन है, पूरे परिवार को जीने के लिए एक एयर भूमि भी सुरक्षित नहीं है,  मृतक के चाचा आदि से भूमि विवाद मे सभी भूमि माननीय न्यायालय केआदेश पर न्यायलय के अधीन सुरक्षित जिससे परति परास पड़ा हुआ है,  गांव के लोगों द्वारा यह बताया गया कि मृतक युवक के शरीर में सफेद दाग था जिससे यह अपने आप को समाज मे उपक्षित समझता और खुशहाल नही दिखता था,  इसका इलाज चल रहा था, बड़े भाई की पहली पत्नी भी इसी तरह घर के अंदर फंदे में लटक कर अपनी जान दे दी थी,  जिसमें कसूर बेकसूर परिवार के सभी लोग प्रताड़ित तथा दंडित हुए, संतोष पांडे की दूसरी पत्नी घर है मृतक सुनील पांडे राम नगीना का बीच वाला पुत्र था, जो अविवाहित था, मृतक का छोटा भाई अंगद अविवाहित है और घर पर रहता है, समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार का कारण नहीं पता चला है l
शिवप्रताप कुशवाहा (संवाददाता)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More