एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण
5 जुआरी जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार, 1140 रुपये, बरामद
एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा पांच जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है घटना क्रमानुसार दिनांक 19.जुलाई.2020 को थाना मारहरा पुलिस द्वारा पाँच जुआरियों को मोहल्ला कायस्थान साईं की तकिया के पीछे से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की जामातलाशी तथा मौके से कुल 1140 रुपये* बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार जुआरियो का नाम 1- छोटे पुत्र राजू राठौर निवासी ग्राम कायस्थान, थाना मारहरा एटा।2- रमेश पुत्र बालेराम निवासी उपरोक्त।3- कन्हैया पुत्र रामबाबू तेली उपरोक्त।4- रामसेवक पुत्र लाखन सिंह निवासी ब्रह्मपुरी मारहरा एटा।5- राहुल कुमार पुत्र सूरजपाल निवासी उपरोक्त है ।
रंजिशवश हमला करने का आरोपी गिरफ्तार
एटा थाना रिजोर पर पंजीकृत मुअसं- 118/2020 धारा 307, 323, 504, 506 भादंवि की घटना में फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है 19.जुलाई.2020 को रामदास पुत्र मुक्तायल सिंह निवासी ग्राम चुरैथा थाना रिजोर एटा द्वारा थाना रिजोर पर इस आशय की सूचना दी गयी कि 16.जुलाई.2020 को पूर्व मुकदमेबाजी को लेकर गांव के ही सतनेश व सत्यप्रकाश पुत्र राजवीर सिंह ने वादी के साथ गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया जिससे वादी बाल-बाल बचा है।
इस सूचना पर थाना रिजोर पर *मुअसं- 118/2020 धारा 307, 323, 504, 506 भादंवि* बनाम सतनेश व सत्यप्रकाश पुत्रगण राजवीर सिंह निवासी ग्राम चुरैथा थाना रिजोर एटा पंजीकृत किया गया 20.जुलाई.2020 को थाना रिजोर पुलिस द्वारा उक्त घटना में फरार चल रहे आरोपी सतनेश को फफोतू तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त की जामातलाशी में उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं।