फिरोजाबाद में आज सायं तक निकले कुल 21कोरोना पाॅजीटिव केस
जिला अस्पताल स्टाफ नर्स भी हुई संक्रमित-कुल संक्रमित 662, एक्टिव केस 50
कुल ठीक हुये केस 551-अभी तक मृत्यु का आंकड़ा पहुंचा 41 तक
फिरोजाबाद-यूं तो सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक कुल 21कोरोना पाॅजीटिव केस निकले हैं,
जो 21नये कोरोना पाॅजीटिव केस सामने आये हैं उनमें हाथवंत ब्लाॅक के गांव लालई से एक 27 वर्षीय युवक जिनके हाथ में चोट थी उसका आॅपरेशन कराना था इसको लेकर चिकित्सक ने जांच के लिये लिखा था जांच कराने पर आज उनकी रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी। वहीं बौधाश्रम रोड कमला नेहरू इंटर काॅलेज के पास निवासी 27 वर्षीय युवक जो कि सेल्स मैनेजर हैं को पिछले दस साल से हर्निया की शिकायत थी आॅपरेशन कराने को ओम हास्पीटल में गये थे,
तो उन्होंने कोविड-19 की जांच व अन्य जांच को अवगत कराया था जिस पर जब 22 जुलाई 2020 को जांच करायी तो आज उनकी जांच पाॅजीटिव आयी। बताया वे चार महीने से घर पर ही थे। वहीं आसफाबाद रेलवे फाटक के पास निवासी एक 26 वर्षीय विवाहिता जो कि जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स हैं और इनकी डयूटी यहां के आईसोलेशन कोरोना वार्ड में थीं तो इन्होंने 22 जुलाई 2020 को अपनी जांच करायी थी इसके बाद आज इनकी रिपोर्ट पाॅजीटिव आयी।
वहीं सीएचसी जसराना से 38 वर्षीय व्यक्ति जिन्होंने अपनी जांच 22 जुलाई को कराई थी इनकी रिपोर्ट भी आज पाॅजीटिव आयी। वहीं रामनगर से एक 33 वर्षीय युवक ने 22 जुलाई को अपनी जांच कराई थी जिनकी रिपोर्ट आज पाॅजीटिव आयी है
सीएमओ द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक अब तक कुल संक्रमित 662, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 21195, कुल ठीक हुये केस 551, कुल सैम्पल 22188, अभी तक मृत्यु 41 केस, एक्टिव केस 50, रिजल्ट अवेटेड 993, पाॅजीटिव केस रैफर गुरूग्राम एक, आगरा 14, सैफई दो, गाजियाबाद एक, दिल्ली दो भेजे गये
राजेश जबरेजा राष्ट्रीय जजमेंट संम्बाददाता फिरोजाबाद