पति की मौत से डिप्रेशन में आई महिला ने 3 बच्चों सहित खाया विषाक्त पदार्थ

0
आदमखोर गुलदार ने 7वर्षीय बच्ची को बनाया निवाला, ग्रामीण दहशत में

Depression caused by husband's death, woman consumed toxins including 3 children

टिहरी। उत्तराखंड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आदमखोर गुलदार ने टिहरी जिले के गांव में एक 7 साल की मासूम बच्ची को अपना निवाला बना लिया। घटना से क्षेत्रवासियो में दहशत व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक टिहरी के प्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत देवल गांव में आदमखोर गुलदार ने घात लगाकर 7 साल की मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया। बच्चे का शव खेत में बरामद हुआ।
सोमवार की शाम देवल गांव निवासी प्रकाश नौटियाल की 7 वर्षीय बेटी पूजा बच्चों के साथ खेल कर वापस घर को आ रही थी की घात लगाकर बैठे आदमखोर गुलदार ने हमला कर दिया। ग्रामीणों द्वारा काफी खोजबीन के उपरांत मासूम का शव खेत में बरामद हुआ घटना से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
साथ ही उनमें वन विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण गुलदार को आदमखोर घोषित कर मारने की मांग कर रहे हैं। वहीं वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है।
बताते चलें कि उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाए दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही हैं और इन घटनाओं को रोकने में वन विभाग पूरी तरह उदासीनता बना हुआ है। जिससे लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More