वृद्ध सन्यासी को सोते समय मारी गोली, हालत गंभीर

0
उन्नाव। बांगरमऊ कस्बा के माढापुर रोड पर 20 वर्ष से सड़क किनारे एक झोपड़ी में रह रहे एक सन्यासी को कल रात सोते समय किसी अज्ञात ने गोली मार दी। गोली कमर के नीचे लगने से वह लहुलुहान हो गया। उनको गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने के कारण उन्हें कानपुर हैलट रिफर कर दिया गया। भूमीपूजन से पहली हुई इस घटना से शहर में सनसनी फैल गयी है। सन्यासी के भतीजे ने अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। एएसपी ने बताया कि किसी खुन्नस या माहौल बिगाड़ने के मकसद से गोली मारी है,
इसी का अंदेसा लगाया जा रहा है। घटना बांगरमऊ कोतवाली से 50 मीटर की दूरी पर हुई मूलतः बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के सल्ला खेड़ा ग्राम निवासी सोबरन 65 अविवाहित हैं पिछले 20 वर्षों से बांगरमऊ कस्बा के माढापुर रोड पर एक झोपड़ी बनाकर सन्यासी का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। झोपड़ी में ही वह पूजा-पाठ करते हैं । उनका एक भतीजा उनके गांव में उनकी एक बीघा जमीन बटाई पर करता है ।
वही सन्यासी सोबरन को खाने-पीने की सामग्री एवं अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराता है कल रात सोबरन झोपड़ी के बाहर चारपाई पर मच्छरदानी लगा कर सो रहे थे तकरीबन रात 1:00 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने उनको गोली मार दी । कमर में गोली लगने से वह लहूलुहान हो गए उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कोतवाल भावनाथ चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्हें शहर के सीएचसी पहुंचाया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
गोली कमर में फसी होने के कारण जिला अस्पताल से उन्हें कानपुर हैलट रिफर कर दिया गया। सन्यासी के भतीजे ने रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। उधर अयोध्या में भूमि पूजन के पहले एक सन्यासी को गोली मारने से कस्बे में सनसनी फैल गई है लोग कयास लगा रहे हैं कि यह काम दूसरे समुदाय के लोगों का है ।यह उसी खुन्नस और माहौल बिगाड़ने के लिए ऐसा किया गया है। एसएसपी धवल जायसवाल ने बताया कि मामले की सघन जांच की जा रही है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा । और जो अपराधी हैं उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
घनश्याम दिवेदी
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
संवाददाता (उन्नाव)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More