फिरोजाबाद: संयुक्त टीम द्वारा नगला मानसिंह में हुए हत्या का सफल अनावरण कर मय आलाकत्ल दो अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 02.08.2020 को ग्राम नगला मानसिंह में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सत्येन्द्र पुत्र स्व0 रामनिवास नि0 ग्राम धोनई थाना नगला खंगर जनपद फिरोजाबाद की हत्या कर दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना सिरसागंज पर मु0अ0सं0 578/20 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया ।
उक्त हत्या की घटना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के पर्येवेक्षण में एसओजी व थाना सिरसागंज की संयुक्त पुलिस टीम घटित कर घटना का शीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया ।
उक्त के क्रम में दिनांक 06.08.2020 को पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि नगला मानसिंह में हुई हत्या करने वाले व्यक्ति व्यास आश्रम गढसान रोड पर आश्रम के गेट के पास खडे हुए हैं उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्त राघवेन्द्र उर्फ काके यादव पुत्र प्रेमदेव यादव व अनिल यादव पुत्र रामदेव निवासीगण इशहाकपुर थाना नगला खंगर को घेरकर पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ का विवरणः-
पकडे गये अभियुक्तों से दिनांक 02.08.2020 को हुई सनसनी खेज हत्या के सम्बन्ध मे पूछताछ पर राघवेन्द्र उर्फ काके ने बताया कि वर्ष 2014 मे प्रदीप पुत्र अजय पाल यादव निवासी धौनई थाना नगला खंगर फिरोजाबाद ने लड़की के चक्कर मे गाँव इशहाकपुर से धौनई बुलाकर अपने परिवार के हिमाचल को सुपुर्द कर पिटवाया व बेइज्जत किया था ।
इसके बाद प्रदीप बाहर काम करने के लिए चला गया था किन्तु राघवेन्द्र उपरोक्त प्रदीप से रंजिश मानता था करीब 8-9 माह पहले फेसबुक के माध्यम से पता चला कि वह झारखण्ड मे एक कम्पनी मे काम करता है रक्षाबन्धन से करीब 15-20 दिन पहले अपने फोन से प्रदीप के मोबाइल पर वांयस चेन्जर एप के माध्यम से अपनी आवाज को लड़की की आवाज मे बदलकर स्वयं को ज्योति शर्मा नि0 नगला मानसिंह बताते हुए मीठी मीठी बात करना शुरु कर दिय़ा तथा बदला लेने के उद्देश्य से अभि0 अनिल यादव उपरोक्त को साथ में लेकर मोटर साइकिल नं0 UP 83 AM 3057 से काल्पनिक नाम ज्योति शर्मा वताते हुए प्रदीप को मिलने के लिए नगला मान सिहं के पास एक मठी पर वुलाया था किन्तु मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति होने के कारण दिनांक 01.08.2020 को घटना को अन्जाम नही दिया फिर अगले दिन दिनांक 02.08.2020 को मृतक व उसका दोस्त प्रदीप वताये स्थान पर आये तव अभि0गण राघवेन्द्र व अनिल यादव द्वारा मोटर साइकिल पर फायर कर दिया गया जिसमें सतेन्द्र की मृत्यू हो गयी ।
अभि0गण ने पूछताछ मे दोनो की हत्या करने की वात स्वीकार की है घटना के वाद नामजद प्रदीप शोर मचाते हुए अपनी जान वचाकर मौके से भाग गया था दोनो अभि0गण ने हत्या करने की वात स्वीकार की है तथा जुर्म का इकवाल किया है । काल्पनिक ज्योती शर्मा के दो फोन्स की आईएमईआई अभियुक्त राघवेन्द्र के फोन्स की आईएमईआई समान है । अतः ज्योती शर्मा वनकर अभियुक्त राघवेन्द्र द्वारा ही कॉल करके मृतक सतेन्द्र व नामजद प्रदीप को घटना स्थल पर बुलाया था और सतेन्द्र की गोली मारकर हत्या कर दी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणः-
1– राघवेन्द्र उर्फ काके यादव पुत्र प्रेमदेव यादव निवासी ग्राम इशहाकपुर थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।
2–अनिल यादव पुत्र रामदेव निवासी इशहाकपुर थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद ।