कटनी जिले में शुरु हुई सफेद सोने की खेती, बिचपुरा में राजबीर सिंह ने 22 एकड़ में लगाई कपास

0
कटनी – किसानों के लिये कैशक्रॉप और सफेद सोना मानी जाने वाली कपास की फसल की ओर अब कटनी जिले के किसान रुख करने लगे हैं। हरियाणा के हिसार से आकर बरही के बिचपुरा में बसे किसान राजबीर सिंह ने इस बार अपने 22 एकड़ खेत में कपास की हाईब्रिड किस्म 007 और 3122 की बोनी की है। किसान राजबीर बताते हैं कि उन्होने गतवर्ष भी 2-4 एकड़ क्षेत्र में कपास की बोनी की थी। लेकिन उम्मीदों के अनुसार फसल अच्छी नहीं होने से आमदनी नहीं हो पाई।
हिम्मत नहीं हारते हुये इस वर्ष राजबीर ने अपने 22 एकड़ के क्षेत्र में कपास की फसल की बोनी की है। कपास के 1.5 किलो बीज प्रति हैक्टेयर बोये गये हैं और 12 क्विंटल कपास बीज की पैदावार एक एकड़ में आसानी से मिलने की उम्मीद है। कपास की फसल में उनके हरियाणा में कपास की खेती का अनुभव भी काम आ रहा है।
साथ ही वे क्षेत्र के कृषि अधिकारी जी0एस0 बघेल से फसल संबंधी तकनीकी मार्गदर्शन लेना नहीं भूलते। इस बार उन्हें भरपूर उम्मीद है कि कपास की फसल अच्छी होगी और खूब मुनाफा देकर जायेगी। कटनी जिले में कपास की खेती की शुरुआत करने वाले राजबीर सिंह से क्षेत्र के किसान भी राय-मशविरा करने आने लगे हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More