महोबा : जिला अस्पताल में फिर से जल भराव

0
  • शनिवार की शाम पूरी तरह मेहरबान रहा मानसून
  • दो घण्टे तक झमाझम व रिमझिम बारिश से खुशगवार हुआ मौसम
महोबा 9 अगस्त। शनिवार की शाम बुन्देलखण्ड के महोबा जिले में मानसून पूरी तरह मेहरबान रहा। आसमान पर बादलों की आवाजाही तेज होने के साथ काली घटा छा गयी इस दौरान गरज और चमक के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। तेज बारिश का सिलसिला करीब आधा घण्टे तक जारी रहा इसके बाद हवाओं का दौर शुरू हुआ हालांकि बारिश नही थमी लेकिन तकरीबन दो घण्टे तक रिमझिम और झमाझम बारिश होती रही। बारिश से शहर की गलियां व सड़के पूरी तरह जलमग्न हो गयी साथ ही शहर के निचाई वाले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया इसके अलावा जिला चिकित्सालय के इमर्जेन्सी वार्ड से लेकर अन्य वार्डो तक में तकरीबन दो फुट पानी भर जाने से अस्पताल स्टाफ के साथ ही मरीज व तीमारदार परेशान होते रहे। इसके साथ ही अस्पताल में वर्षा जल की निकासी के किये जा रहे बेहतर दावे की पोल भी खुल गयी।
भीषण उमस से जूझ रहे महोबा शहर वासियों के लिये शनिवार की शाम राहत भरी रही । झमाझम बारिश का दौर शुरू हो जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि यह बारिश तकरीबन दो घण्टे तक हुई लेकिन मानसून सत्र के दौरान इस सीजन की यह सर्वाधिक बारिश रही। हालांकि बारिश के चलते जल निकासी की समस्या भी देखने को मिली। शहर के प्रमुख मार्ग आल्हा चौक, इलाहाबाद बैंक के पास, ऊदल चौक, जारीगंज के पास आदि स्थानों पर पानी भर जाने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिला अस्पताल में भी पानी के भराव की समस्या एक बार फिर देखने को मिली। हालांकि पिछली बार बारिश के दौरान जिला अस्पताल में पानी भर जाने की समस्या का मुद्दा कई दिनों तक छाया रहा था।
इस दौरान जिलाधिकारी से लेकर चित्रकूट धाम मण्डल बांदा के कमिश्नर ने जिला अस्पताल में हो रही जल निकासी की समस्या का समाधान किये जाने को लेकर आवाश्यक दिशा निर्देश दिये थे। लेकिन एक बार फिर बारिश में अस्पताल में जल निकासी की समस्या की पोल खोल दी। उधर बारिश के दौरान लोगों ने खासा आनन्द लिया, कुछ स्थानों पर लोग वर्षा के पानी में नहाते नजर आये वही कुछ लोगों ने नाव में बैठकर भी बारिश का आनन्द लिया। हालांकि रविवार को एक बार फिर उमस का दौर शुरू हो गया। जबकि दोपहर के समय आसमान में बादलों की आवाजाही का सिलसिला चलता रहा। इस दौरान मौसम का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही हवाओं की रफ्तार छह किलो मीटर प्रति घण्टा जबकि आद्रता 73 फीसदी दर्ज की गयी।
राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More