मैहर के तिलौरा गांव स्थित अवैध रूप से संचालित बजरंग स्टोन क्रेशर की जल्द हो जांच

0
सतना ।जिले के मैहर तहसील में अवैध रूप से संचालित बजरंग स्टोन क्रेशर संचालक अलोक अग्रवाल अमन अग्रवाल मैहर के द्वारा विगत कई वर्षों से संचालित है जिसकी मीडिया के द्वारा कई बार आवाज़ उठाई जा चुकी है परन्तु राजस्व विभाग वा खनिज विभाग की दया दृष्टि इस तरह से बन गई कि कोई भी अधिकारी अभी तक कारवाही करने का साहस तक नहीं कर सके है|
अब तो ऐसा मालुम पड़ रहा है कि राजनितिक दबाव के चलते भी अभी तक कोई कारवाही नहीं हो पा रही हैं अब बजरंग स्टोन क्रेशर के संचालक बे खौफ क्रेशर चला रहे है आप की जानकारी के लिए पहले भी सूचित किया था कि बजरंग स्टोन क्रेशर के मालिक का दूसरा स्टोन क्रेशर बाठिया पर स्थित है जिसके सभी अनुमति अलोक अग्रवाल ने ले रखी है उसी की आड में तिलौरा की बजरंग स्टोन क्रेशर चला रहे जिससे मध्यप्रदेश शासन के राजस्व का काफी वर्षो से दोहन कर खुद मालामाल हो चुके है|
साथ ही चोरी छुपे चल रही पत्थर खदानों से पत्थर की खरीदी कर उनको पीस कर गिटटी में तब्दील कर दिया जाता है सबसे बड़ी बात सोचने की यह है की नेसनल हाईवे से जुड़ा हुआ तिलौरा गांव जो की बस स्टैंड तिलौरा से महज 200 मीटर की दूरी पर ही इस तरह का अवैध क्रेशर चलाना सब के बस की बात नहीं है क्युकी नेशनल हाइवे से जुड़ा है इतनी बड़ी हिम्मत तभी आती है|
जब राजस्व विभाग वा खनिज विभाग का सहयोग हो उसके साथ राजनीति में दबदबा हो कही ना कही राजनेताओं का भी खुला सहयोग प्राप्त हो रहा है तभी इस तरह का अवैध क्रेशर संचालित है सतना जिला के राजस्व , खनिज वा पर्यावरण अधिकारी पूर्णतः भारस्टाचार में पूर्णतः लिप्त दिखाई दे रहे हैं क्या मध्यप्रदेश सरकार ने ऐसा कोई फरमान अधिकारियों को दिया है कि मध्यप्रदेश में भ्रष्टचार की गंगा बहाओ या फिर सरकार का अधिकारियों के उपर से दबाव ख़तम हो चुका है|
अब ये सरकार वा अधिकारी ही समझ सकते हैं । आज सतना जिले को बॉलीवुड की फिल्म सिंगम के नायक अजय देवगन जैसे खनिज वा राजस्व अधिकारी की जरूरत है जो अवैध खनन वा भ्रटाचार को मुककत करे आखिर कब होगी दंडात्मक कार्यवाहीं जो अवैद्य काम करने वालो की पकड़े जाने पर इतनी कठोर कार्यवाही हो कि भ्रष्टाचारियों की चल अचल संपत्ति सब नीलम कर सरकारी खजाने में जमा कर दिया जा सके आखिर यह भ्रष्टचार कब बंद होग।
मैहर एसडीएम  सुरेश अग्रवाल से स्थानीय पत्रकार ने सवाल किया कि अवैध बजरंग क्रेशर संचालन के बारे में जानकारी हो तो दे ।एसडीएम मैहर ने कहा कि इस क्रेशर के कोई भी कागजात हमारे कार्यालय में नहीं है मै तत्काल खनिज विभाग से पूर्ण जानकारी एकत्र कर अतिशीघ्र राजस्व की चारपाई कराकर उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिया
मैहर से राष्ट्रीय जजंमेंट संवाददाता की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More