खरगापुर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने की आत्महत्या

0
थाना-खरगापुर अंतर्गत दिनांक 23/08/2020 को सूचनाकर्ता रामस्वरूप सोनी तथा स्व.किशोरी लाल सोनी उम्र -61 साल निवासी- पलेरा वार्ड नंबर -8 जिला-टीकमगढ़ की रिपोर्ट पर थाना खरगापुर में मर्ग क्रमांक 24, 25, 26, 27 ,28 /20 धारा 174 सीआरपीसी कायम कर जांच की गई जांच पर पाया गया कि रामेश्वर जडिया, प्रेम लाल साहू ,विजय सोनी ,अरविंद सोनी, रूपा सोनी ,अजय सोनी, कु. पूजा सोनी, राजेंद्र सोनी एवं कौशल किशोर सोनी द्वारा मृतक धर्मदास सोनी, पूना सोनी, मनोहर सोनी  सोनम सोनी ,सानिध्य सोनी निवासी- वार्ड नंबर- 8 खरगापुर को उनकी जमीन बेचने के लिए मजबूर किया गया|
जिससे मृतकगणों को करीबन 16 लाख रुपए का नुकसान हुआ जिस कारण मृतक गणों ने उक्त लोगों के क्रत्य से व मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर पूरे परिवार सहित आत्महत्या कर ली घटना की खबर वरिष्ठ अधिकारी  पुलिस महा निरीक्षक सागर जॉन सागर अनिल शर्मा, उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर विवेक राज सिंह, पुलिस अधीक्षक महोदय टीकमगढ़ प्रशांत खरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एम एल चौरसिया को दी गई|
कस्बा खरगापुर में सोनी परिवार के 5 सदस्यों के द्वारा एक साथ आत्महत्या कर लेने की सनसनीखेज खबर फैलते ही उप पुलिस महानिरीक्षक  विवेक राज सिंह, जिला दंडाधिकारी सुभाष द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक  प्रशांत खरे तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे जिनके द्वारा दिए गए निर्देशानुसार थाना पर तत्काल निरीक्षक सुनील शर्मा, उप निरीक्षक परमात्मा सिंह, उप निरीक्षक राजवीर सिंह यादव ,सउनि रामलाल कॉल ,आरक्षक 289 रतीराम, आरक्षक 167 रामकिशन ,आरक्षक 30 गौरीशंकर ,आरक्षक 557 अजय शुक्ला की टीम गठित की गई|
टीम के द्वारा घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते हुए मर्ग जांच में सामने आए साक्ष्य मृतक धर्मदास सोनी एवं मनोहर सोनी के प्रथक प्रथक सुसाइड नोट, पीएम रिपोर्ट निरीक्षण घटनास्थल एवं कथन साक्षीगणों से आरोपीगणों पर जुर्म धारा सदर 306/34 ता.हि. का अपराध प्रमाणित पाए जाने से आरोपी गणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 187/20 धारा- 306/34 ता.हि. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई द्वारान विवेचना आरोपी गण उपरोक्त पर अपराध प्रमाणित पाए जाने से तत्काल घटना की गंभीरता को देखते हुए मात्र 24 घंटे के अंदर सभी को गिरफ्तार किया गया|

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More