दिल्ली: बदरपुर में फ्लाईओवर के नीचे हजारों लोग सपरिवार रहने को मजबूर, सरकार को नहीं कोई परवाह

0
दिल्ली के बदरपुर इलाके में दिल्ली मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब तीन किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर पिछले तीन चार महीनों से सैकड़ों परिवारों का आशियाना बना हुआ है। तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन के सामने से लेकर एनटीपीसी गेट नंबर-1 तक हजारों लोग पुल के नीचे परिवार सहित रहनें को मजबूर है।
बदरपुर फ्लाईओवर के नीचे रहता बेघर मनोज का कहना है हम पहले भाट बस्ती में रहते थे। वही पर हम सभी की झुग्गी थी, पर सरकार ने 3-4 महीनों पहले झुग्गीयां तोड़ दी अब हमारे पास कोई आशियाना नहीं रहा, मजबूरन यहाँ-वहां रहना पड़ता है। हमारे छोटे छोटे बच्चे है। हमे भी डर रहता हैं कही कोई हादसा न हो जायें पर मज़बूरी के आगे हम कर भी क्या सकते हैं, अभी लाॅकडाउन के कारण कुछ काम भी नहीं मिल रहा। पहले में स्कूलों में बच्चो को आर्ट सिखाता था।
अलग अलग स्कूल में जाकर कागज से फूल और डिजाइन बनाकर अपना और परिवार का गुजर बसर कर लेता था। पर जब से लाॅकडाउन लगा है तब से वो काम भी बंद हो चुका है। मजबूरन भीख मांग कर अपना गुजरा करना पड़ता हैं। एक तरफ हमारी झुग्गी नही रहीं दूसरी तरफ लाॅकडाउन! हम करे तो करे क्या ?? एक दिन में खुद्दारी का जीवन जीता था आज भीख मांगकर परिवार को पालने पर मजबूर हूँ।
वही बदरपुर स्थानीय निवासी ने बताया कि दिल्ली-मुंबई को जोड़ने बाले इस हाईवे के दोनों ओर तेज गाड़िया चलती हैं। ये लोग यहीं खाना पकाते हैं। तेज यातायात से बेखबर इनके बच्चे यहीं खेलते रहते हैं।अक्सर रोड क्रॉस करते रहते हैं। इसके कारण कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं। यह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत आता है। सरकार को कुछ बड़ा हादसा हो इससे पहले कोई कदम उठाना चाहिए।
सरकार को इन्हे तत्काल वहां से कही ओर स्थानांतर करना चाहीए। कोई बड़ी घटना घटे इनसे पहले सरकार को कदम उठाना चाहिए। सरकार को नजदीक में रेन बसेरा स्थापित करके इनको वह आश्रय देना चाहिए। जिनसे इनका जीवन स्तर में सुधार होगा और हादसा होने से रोका जा सकता हैं।
भावेश पिपलिया (दिल्ली)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More