खनन में चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी- महोबा डीएम

0
महोबा: अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने हेतु डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के खनन पट्टाधारकों के साथ आवश्यक बैठक की।
इस अवसर पर उन्होंने खनन पट्टाधारकों को चेताते हुए कहा कि वे उच्च/ उच्चतम न्यायालय, एनजीटी और शासन के नियमों/ आदेशों के अनुसार ही खनन कार्य कार्य कराएं, अन्यथा एफआईआर दर्ज की जाएगी और पट्टा निरस्त कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि खनन परिक्षेत्र में सुरक्षा के पर्याप्त इंतेज़ाम कोई जाएं और विस्फोटक मानक अनुरूप ही इस्तेमाल किया जाए।उन्होंने कहा कि कुछ पट्टाधारकों ने 2015 से ही सरकार का पैसा जमा नहीं किया है, वे अतिशीघ्र अपना बकाया पैसा जमा करा दें, अन्यथा पट्टा निरस्तीकरण की कार्रवाही की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सभी पट्टाधारक आवश्यक रूप से खनन परिक्षेत्र में फलदार और छायादार वृक्ष लगाएं और उनकी देखभाल भी करें ताकि खनन द्वारा हो रही प्राकृतिक क्षति की कुछ भरपाई की जा सके।उन्होंने कहा कि स्वीकृत खनन क्षेत्र से बाहर और पट्टा अवधि समाप्त होने के उपरांत खनन किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जांच करायी जाएगी और कोई भी इस दायरे में आएगा तो उस पर यथोचित कार्रवाही होगी।यह भी कहा कि समस्त पट्टा धारक और क्रशर संचालक उनके यहां कार्यरत श्रमिकों का श्रम विभाग में पंजीकरण अवश्य कराएं ताकि श्रमिकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
बिना वैध एम एम 11 और ओवरलोड वाहनों को कदापि पास न दिया जाए- डीएम
महोबा, 24 अगस्त 2020 मीडिया से प्राप्त बिना एम एम 11 के लोकेशन माफ़ियाओं द्वारा ट्रक निकाले जाने की सूचना का संज्ञान लेते हुए जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी ने रविवार देर शाम कबरई कस्बे के बाँदा रोड और कानपुर रोड स्थित खनिज चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने खनिज बैरियर पर कर्मचारियों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाही का संज्ञान लेते हुए कहा कि संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है, यदि कोई साक्ष्य हाथ लगता है तो सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाएगी।उन्होंने खनिज अधिकारी शैलेन्द्र सिंह को फटकार लगाते हुए कहा कि खनिज चेकपोस्ट पर किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
विभागीय कर्मचारी 24 घण्टे, पास होने वाले ट्रकों पर पैनी नज़र रखें।उन्होंने सख़्त लहजे में कहा कि बिना वैध एम एम 11 और ओवरलोड वाहनों को कदापि पास न दिया जाए।उन्होंने कहा कि बिना एम एम 11 के ट्रक चालकों से पूछताछ की जाए और जिस क्रशर से गिट्टी और बोल्डर का उठान हुआ है उस पर एफआईआर दर्ज कराई जाए।
उक्त संदर्भ में उन्होंने एडीएम आर एस वर्मा को निर्देश जारी किए हैं कि वे तहसील बार पुलिस और प्रशासन की टीमें गठित करें तथा ओवरलोड और बिना एम एम 11 के वाहन पास होने पर पूरी पाबन्दी सुनिश्चित कराएं।
राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More