एटा जिला में स्वास्थ्य विभाग एवं बिजली विभाग के कर्मचारियों की कोरोना की हुई जांच

0
एटा। जिले में सोमवार को 19 कोरोना पॉजिटिव और मिले। इनमें जिला अस्पताल का स्वास्थ्य कर्मचारी और आठ बिजली विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 744 हो गई है।
जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी की रविवार रात कोरोना की जांच की गई। कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद कर्मचारी घर में ही आइसोलेट हो गया है। वहीं सोमवार को स्वास्थ्य टीमों द्वारा एंटीजन किट से रेलवे रोड स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में कोरोना की जांच की गई। इस दौरान ग्रामीण प्रथम और द्वितीय के सात व मीटर विभाग का एक कर्मचारी पॉजिटिव मिला।
वहीं अलीगंज के मोहल्ला सुमेर चंद्र में एक युवक, गुरुराम दर्शन में एक युवक, किशन बिहारी गली का एक युवक भी पॉजिटिव मिला। वहीं नगला कंचन, मोहल्ला पीपल अड्डा, अरुणा नगर में एक-एक संक्रमित मिला। इधर, अंबेडकर नगर में दो लोग और शीतलपुर में एक युवक पॉजिटिव मिला। इसके साथ ही एक युवक सदर तहसील के गांव मिरहची में भी संक्रमित मिला।
सीएमओ कार्यालय में दहशत में कर्मचारी
सीएमओ कार्यालय में कंट्रोल रूम में तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यालय के अन्य कर्मचारी दहशत में हैं। सोमवार को कंट्रोल रूम में एक ही कर्मचारी मौजूद रहा। हालांकि सोमवार को कंट्रोल रूम पर तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
पॉजिटिव आए मरीजों मर्जी के हिसाब से अस्पताल और होम आइसोलेट किया जाएगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के संपर्कों की तलाश कर रही है। वहीं कार्यालय का सैनिटाइजेशन कराया गया है।
डॉ अरविंद गर्ग, सीएमओ
RJ दीपक वर्मा एटा संवाददाता

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More