युवाओं को BJP सरकार ने रोजगार से रखा वंचित
लखनऊ,। अखिलेश यादव से शनिवार को हरदोई के वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल और बेरोजगारी मुक्त क्रांति यात्रा के सदस्यों ने मुलाकात की।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर उन्हें रोटी-रोजी से भी वंचित कर दिया है।
हरदोई बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष सुधीर सिंह के साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने अखिलेश को बताया कि हरदोई पुलिस ने अधिवक्ता अनिल यादव को गलत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
उनका भाजपा के एक नेता से कुछ विवाद हो गया था। वकीलों ने माधोगंज थाने के पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
अधिवक्ताओं के साथ समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव धीरेंद्र यादव, अनिल यादव, संजय सिंह, सुधीर सिंह आदि शामिल रहे।
जबकि, बेरोजगारी मुक्त क्रांति यात्रा सदस्यों ने नौजवानों को ज्यादा सरकारी रोजगार देने और बेरोजगार नौजवानों को बिना ब्याज 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिलाने की मांग की।
क्रांति यात्रा प्रतिनिधिमंडल में विनीत कुशवाहा, मनोज क्रांतिकारी, अमित यादव आदि शामिल रहे।