मध्य प्रदेश : कबाड़ी ने एडीजी को किया ब्लैकमेल, बोला – मेरी गाड़ी नहीं छोड़ी तो तुम्हारे गलत कामों का वीडियो वायरल कर दूंगा

0
मध्यप्रदेश में एक हैरान करने वाले मामला सामने आया है। सूबे के शहडोल जोन के एडीजी को एक कबाड़ी ने धमकाया है। धमकाने का ऑडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है। ऑडियो में सुना जा सकता है कि कबाड़ी एडीजी से कह रहा है कि आप नाजायज काम करवाते हैं, उसकी वीडियो मेरे पास है। अगर मेरी गाड़ी नहीं छूटी तो, मैं इसे वायरल कर दूंगा
दरअसल, जबलपुर के शमीम नाम के एक कबाड़ी की गाड़ी को नौरोजाबाद पुलिस ने रोक दिया था और उसे अपने कब्जे में कर लिया था। वहीं, जब गाड़ी नहीं छूटी तो, उसने शहडोल जोन के एडीजी जी जनार्दन को फोन मिलाया। ऑडियो में कबाड़ी एडीजी को कह रहा है कि आप नाजायज काम कर रहे हो, चोरी करवा रहे हो, मेरे पास लेनदेन का पूरा वीडियो है। तुरंत गाड़ी नहीं छूटी तो, मैं इसे वायरल कर दूंगा।
ऑडियो में कबाड़ी ने क्या कहा
कबाड़ी शमीम को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘साहब हमारे और आपके संबंध ऐसे नहीं हैं कि आप हमारी गाड़ी को पकड़वाएं। आप एक नंबर का माल पकड़ रहे हैं। ये बातें अच्छी नहीं है।’ इसके जवाब में एडीजी ने कहा, ‘इम मामले में जांच की गई है।’
वहीं, कबाड़ी शमीम एडीजी को धमकाते हुए कहता है, ‘ठीक है साहब, कहीं आपका काम भी वी. मधुकुमार की तरह हो जाए। मेरे पास आपके लेनदेन का पूरा वीडियो है। मेरी गाड़ी को आप छुड़वाइए, नहीं तो आपको नुकसान भी हो सकता है।’
इस पर एडीजी जी जनार्दन कहते हैं, ‘तुम कागज दिखा दो।’ इसके जवाब में कबाड़ी कहता है, ‘सबकुछ दिखाया है। उसका कहना है कि आईजी का प्वाइंट है। मैं सबको वीडियो वॉट्सएप करूंगा। पुलिस विभाग में ऊपर तक जाकर आपकी शिकायत करूंगा।’
एडीजी कबाड़ी से कहते हैं, ‘कोई इन्फॉर्मेशन आता है तो…।’ वहीं कबाड़ी शमीम कहता है, ‘इन्फॉर्मेशन का मतलब ये थोड़े है कि आप एक नंबर के माल को कब्जे में लेंगे। आप नाजायज काम कर रहे हो, चोरी करवा रहे हो, पीतल-तांबा चोरी करवा रहे हो। मेरा नंबर एक का माल है, आपका नुकसान हो जाएगा।’
क्या है मामला
इस साल जुलाई में लॉकडाउन के दौरान नौरोजाबाद पुलिस ने जबलपुर के कबाड़ी शमीम की गाड़ी को रोक लिया। कबाड़े की गाड़ी को लेकर जाने के लिए आरटीओ की अनुमति की जरूरत होती है, जो कबाड़ी शमीम के पास नहीं थी। इसके बाद पुलिस ने उसका 10 हजार रुपये का चालान कर गाड़ी को कब्जे में ले लिया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More