किसी भी सड़क व चौराहे पर मूर्ति पंडाल रखने की अनुमति नहीं होगी- डीएम’

0
महोबा 14 अक्टूबर। आगामी त्यौहारों यथा नवरात्रि, वारावफात, दीपावली, गोबर्धन पूजा व क्रिसमस आदि को लेकर शासन द्वारा जारी एसओपी के अनुपालन में जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने बताया कि शासन द्वारा आगामी त्यौहारों को कोविड 19 प्रोटोकॉल के दायरे में मनाने की अनुमति दी गई है।
आगामी त्यौहार नव रात्रि व वारावफात में किसी भी चौराहे व सड़क पर मूर्ति पंडाल तथा ताजिया रखने को प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक आयोजन प्रशासन की अनुमति के उपरांत खुले मैदान व बड़े हॉल में ही किये जायें, जिसमें आयोजन स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत तथा अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकते हैं।
कार्यक्रम स्थल में इंट्री व एग्जिट गेट अलग- अलग बनाये जाएं तथा लोगों को कोविड के बारे में सचेत करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम अनिवार्य रूप से होने चाहिए। कार्यक्रम स्थल पर क्या करें, क्या न करें से सम्बंधित बैनर अवश्य लगाया जाए जिसमें कोविड कण्ट्रोल रूप का हेल्पलाइन 05281- 254901 अनिवार्य लिखा जाए ताकि किसी भी समस्या या विवाद की स्थिति में लोग नियंत्रण कक्ष में संपर्क कर सकें।
एसओपी को लेकर डीएम ने सभी एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष आदि जिम्मेदारों को कड़े निर्देश दिए कि किसी भी आयोजन हेतु साइट विजिट के उपरांत ही अनुमति प्रदान की जाय। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आयोजन स्थल पर कोविड प्रोटोकॉल से सम्बंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हों। उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाए तथा कोई भी स्टाफ व दर्शक बिना फेस कवर मास्क के नहीं होना चाहिए।
कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए तथा सामूहिक खानपान व लंगर आदि में प्रॉपर हाइजीन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सभी लोग आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड कर ही शामिल हों ताकि वे सावधान हो सकें। कार्यक्रम में कोविड मरीज, 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग, गर्भवती महिला, गंभीर बीमार व्यक्ति, 10 साल से कम के बच्चे आदि के शामिल होने पर प्रतिबंध होगा।
उन्होंने समस्त आयोजकों को जानकारी देते हुए कहा कि वे आयोजन स्थल पर अस्थायी आइसोलेशन भी तैयार करें और इंट्री पॉइंट पर थर्मल स्क्रीनिंग में पाए जाने वाले संदिग्धों को आइसोलेशन में रखा जाए। आइसोलेशन में रखे गए लोगों के दैनिक रूप से एंटीजेन टेस्ट कराये जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि मूर्ति विसर्जन में छोटे वाहनों का प्रयोग किया जाए तथा कम से कम लोग शामिल हों। उन्होंने कहा कि मंदिरों, कार्यक्रम आयोजन स्थलों में महिलाओं की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये जायें। इसके साथ ही उन्होंने आगामी त्यौहारों की जनपदवासियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि जनपद की शान्ति और सौहार्द को पूर्व की भांति बरकरार रखा जाए।
इस मौके पर एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि आगामी त्यौहारों में सचेत रहते हुए शासन की गाइडलाइन का पालन कराया जाए तथा महिला सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। स्थानीय अभिसूचना इकाई अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखे और किसी भी विवाद की स्थिति में अवगत कराए ताकि समय रहते हुए प्रभावी कार्रवाही की जा सके।इस दौरान एडीएम आरएस वर्मा ने एसओपी गाइडलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी।
बैठक में एसडीएम सदर राजेश यादव, एसडीएम कुलपहाड़ मो अवेश, क्षेत्राधिकारी सदर आर के पांडेय, सूचना अधिकारी सतीश यादव आदि सहित जनपद के कई गणमान्य समाजसेवी व धार्मिक प्रतिनिधि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय जजमेंट के लिए महोबा से काजी आमिल की रिपोर्ट

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More