पीएम मोदी बोले, देश ने जो सपना देखा था वो साकार हुआ दी करोड़ों की सौगात

0
प्रधानमंत्री मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “इस बार मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे दीपावली के दिन बाबा केदारनाथ के दर्शन करने का अवसर मिला।
अब बाबा विश्वनाथ की नगरी में, आपसे आशीर्वाद लेने का मौका मिला है। उत्तराखंड में, मैं माता भगीरथी की पूजा करके धन्य हुआ, तो आज यहां, अब से कुछ देर पहले मां गंगा के दर्शन भी किए।” 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र में 2413 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया।
इससे पहले पीएम ने यहां रामनगर में बने देश के पहले मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन किया। इसके बाद गंगा पर बने मल्टी-मोडल टर्मिनल का किया निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।
दिवाली जैसा माहौल बनाने के लिए शहर में जगह-जगह एलईडी, फसाड और फोकस लाइट लगाई गई हैं।
बड़ी इमारतों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों पर लाइटिंग कर उनकी खूबसूरती निखारी गई है।
घाटों पर फसाड लाइट लगाई गई हैं। बाबतपुर फोरलेन, रिंग रोड, रामनगर के मल्टी मॉडल टर्मिनल और
यह भी पढ़ें: औवेसी ने BJP पे किया हमला पूछा,क्या मुझे भी एक गाय मिलेगी?
दीनापुर एसटीपी को रंगीन लाइट से जगमग कर दिया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More