पुलिस महानिदेशक म०प्र० ने की जबलपुर जोन की अपराध समीक्षा बैठक, दिये आवश्यक कार्यवाही के निर्देश  

0
पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश विवेक जौहरी  द्वारा जिलेवार भारतीय दण्ड विधान के घटित अपराध जैसे हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, गृहभेदन, मारपीट आदि तथा, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, लघु अधिनियम, महिला सम्बंधी अपराध एवं एस.सी./एस.टी के अपराधो की त्रिवर्षिय तुलनात्मक समीक्षा की, साथ ही चिन्हित जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली एवं आदेशित किया कि अवैध शराब एवं अवैध हथियार के कारोबार मे लिप्त आरोपियोें को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये।
घटित हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधो में पतासाजी करते हुये अधिक से अधिक सम्पत्ति की बरामदगी की जाये।  मिलावटखोरों के विरूद्ध पतासाजी करते हुये सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।  महिलाओं, बच्चों, वृद्धों एवं समाज के कमजोर वर्गो के प्रति संवेदनशील रहते हुये इनके द्वारा की गयी शिकायतों पर तत्काल विधिसंगत कार्यवाही की जाये।   एस.सी./एस.टी के प्रकरणो में पीडित को तत्काल राहत राशि दिलाई जाये। इसके साथ ही आपने  आम जनता को त्वरित न्याय मिलता रहे इस दृष्टिकोण से अपराधो की रोकथाम, स्वतंत्र पंजीयन एंव उनकी पतारसी को उत्तरोत्तर उत्कृष्ट बनाने  हेतु निर्देशित किया।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व आप प्रातः 10-15 बजे रक्षित केन्द्र जबलपुर पहुंचे।  रक्षित केंन्द्र  पहुंचते ही क्वाटर गार्ड में गार्ड द्वारा आपको सलामी दी गयी, सलामी उपरांत आपके द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित होकर दिवंगत हुये निरीक्षक स्वः श्री गोपाल सिंह जगेत एवं प्रधान आरक्षक स्वः श्री  अभय कुमार नोरिया के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रध्दांजली दी गयी, तत्पश्चात कोरोना वारियर्स को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनकी हौसला अफजाई की तथा चर्चा करते हुये उनकी समस्याओं को जाना।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर  भगवत सिंह चैहान  पुलिस अधीधक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा , के अलावा  कोरोना वायरस से संक्रिमित होकर स्वस्थ हुये जबलपुर पुलिस में पदस्थ  30 अधिकारी/कर्मचारी एवं शहर में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी एव थाना प्रभारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More