बलिया हत्याकांड : 7 महिलाओं ने विडियो जारी कर आत्मदाह करने की दी धमकी, अधिकारियों के साथ भारी पुलिसबल तैनात

0
बलिया जिले के दुर्जनपुर हत्याकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह डब्लू की ओर से एफआईआर दर्ज न होने पर महिलाओं ने आत्मदाह की धमकी दे डाली। महिलाओं ने गुरुवार को वीडियो जारी कर एलान कर दिया कि यदि एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो घर की सभी सात औरतें आत्मदाह कर लेंगी। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया और घर के बाहर अधिकारियों और पुलिस का जमावड़ा लगा रहा।
आत्मदाह की भनक लगते ही एसडीएम सिकंदरपुर संगम लाल, सीओ बांसडीह दीपचंद व एसएचओ बैरिया संजय त्रिपाठी धीरेंद्र के घर पहुंचे और महिलाओं को समझाने का प्रयास शुरू किया। काफी समझाने पर भी महिलाएं कुछ सुनने को तैयार नहीं हुईं तो अधिकारियों ने उन्हें हर हाल में शुक्रवार को एफआईआर की कॉपी देने का आश्वासन दिया।
इसके बाद महिलाएं मानीं और आत्मदाह को शुक्रवार तक के लिए टाल दिया। उधर, महिलाओं का वीडियो वायरल होते ही जिले भर से क्षत्रिय समुदाय के दर्जनों लोग पहुंच गए।
उन्होंने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थीं। बाद में अधिकारियों के मनाने पर किसी तरह महिलाएं घर के अंदर गईं।
अधिवक्ताओं ने दुर्जनपुर कांड की निंदा की
तहसील बार एसोसिएशन की आपात बैठक बैरिया तहसील बार के सभागार में संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अधिवक्ताओं ने दुर्जनपुर कांड की कड़ी भर्त्सना के साथ दुख प्रकट कर गतात्मा की शांति की प्रार्थना के साथ घायल परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की गई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More