रायबरेली – ब्रद्ध महिला नाती पर हो रहे अत्याचार , एस.पी. से गुहार लगाई

0
ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र पूरे सोनारन मजरे मनोहर गंज थाना कोतवाली क्षेत्र जगतपुर की एक वृद्ध महिला श्रीमती रामकली विधवा कन्हैया लाल ने मामले को उजागर करते हुए कहां की मेरे नाती सतेंद्र कुमार पर आए दिन जान माल का खतरा बना रहता है कारण है मैंने अपनी सर्व संपत्ति अपने नाती सतेंद्र कुमार के नाम कर दिया इसी बात को लेकर सतेंद्र कुमार के दादा चंद्रिका प्रसाद पुत्र कन्हैयालाल, सुरेंद्र बहादुर पुत्र चंद्रिका प्रसाद, जितेंद्र कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद, यह सब लोग प्रतिदिन लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा रहते हैं और जान से मरवा देने की धमकी दिया करते हैं।
सतेंद्र कुमार के बाबा कन्हैया लाल ने चल अचल की सर्व संपत्ति को बेचने के लिए ठान लिया था उसी समय सत्येंद्र कुमार ने मना कर दिया और कहा की आपकी और आजी की सेवा सहायता मैं अपने पूरे जीवन भर करूंगा इस पुरानी संपत्ति को मत बेचिए तब सतेंद्र कुमार की आजी बाबा मान गए और कहा ठीक है देखते हैं हमारी सेवा कब तक करते हो और तभी से सतेंद्र कुमार ने ठान लिया कुछ दिनों के बाद आजी बाबा की सेवा करता रहा सेवा के एवज मे आजी बाबा अपनी सर्व संपत्ति सत्येंद्र कुमार के नाम कर दी इसी कारण से उपरोक्त प्रतिपक्षी गणों ने सत्येंद्र कुमार को जान से मरवा देने की धमकी देते रहते है।
अब प्रतिपक्षी गणों ने लड़ाई करने के कारणों को ढूंढना शुरू किया और सत्येंद्र कुमार की जमीन पर गोबरघूर लगाना शुरू कर दीया जमीन का स्वामी सत्येंद्र कुमार के मना करने पर नहीं माने और लड़ाई झगड़ा करने पर अमादा हो गए इस प्रकरण के संबंध में प्रार्थी सत्येंद्र कुमार ने संबंधित थाना कोतवाली में शिकायत लेकर गए जोकि अंतरराष्ट्रीय जनाधिकार मीडिया से भी है और अपना पूरा परिचय दीया तब वहां भी अभद्रता का सिलसिला सतेंद्र कुमार के साथ जारी रखते हुए थाना अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने उन्हें बिठा लिया और रात भर बिठाए रखा दूसरे दिन धारा 107 116 में चालान उप जिलाधिकारी ऊंचाहार न्यायालय को भेज दिया।
इस बात ने सत्येंद्र कुमार की आजी को बहुत आहत पहुंचाया तभी सत्येंद्र कुमार की आजी श्रीमती रामकली ने अपने नाती पर हो रहे अत्याचार के बारे में जनपद एसपी कार्यालय जाकर अपनी समस्या को बताया।
इस प्रकरण को जिले के अधिकारियों ने संज्ञान में लेते हुए कहा कि आपकी समस्या का जल्दी ही निदान होगा दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।
महेंद्र पटेल ब्यूरो की रिपोर्ट 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More