इस गावँ में बाट-तराजू लेकर बिल वसूलने पहुंचते हैं बिजलीवाले
मुरादाबाद,। यहां बिजली के बदले गांव वालों से बिजली महकमा अनाज वसूलता है। गेहूं के सीजन में गेहूं और धान के सीजन में धान। गांव वालों की मानें तो बिजली वाले कई बार बिल के बदले दालें और घी-दूध भी ले जाते हैं।
गांव में आठ साल से बिजली की लाइन है। कमोबेश हर घर में बिजली का इस्तेमाल होता है। मीटर एक भी घर में नहीं लगा है। खपत का अंदाजा लगाकर लाइनमैन तय करता है कि किस घर से कितना अनाज लेना है।
मंगलवार को भी यही सिलसिला चल रहा था। एन वक्त पर पुलिस पहुंची तो बिजली वालों को आठ बोरा धान और बाट – तराजू छोड़कर भागना पड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष के दखल के बाद पुलिस ने लाइनमैन समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव वालों की मानें तो भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव सिरसवां हरचंद का मझरा में यह सिलसिला पिछले आठ सालों से चल रहा था। हर महीने बिजली वाले गांव आते हैं और बिजली खर्च का अनुमान लगाकर अनाज वसूल लाते हैं।
– अनिल राजकुमार, मंडलायुक्त
इस घटना में संविदा कर्मी शामिल हैं। इसकी जानकारी मिली है। मामले में जेई से रिपोर्ट मांगी गई है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
– संजय कुमार गर्ग, अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण)
सरकार की नीतियों के खिलाफ जाकर कुछ अधिकारी और विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। सिरसवां हरचंद में सालों से यह खेल चल रहा था।