इस गावँ में बाट-तराजू लेकर बिल वसूलने पहुंचते हैं बिजलीवाले

0
मुरादाबाद,। यहां बिजली के बदले गांव वालों से बिजली महकमा अनाज वसूलता है। गेहूं के सीजन में गेहूं और धान के सीजन में धान। गांव वालों की मानें तो बिजली वाले कई बार बिल के बदले दालें और घी-दूध भी ले जाते हैं।
गांव में आठ साल से बिजली की लाइन है। कमोबेश हर घर में बिजली का इस्तेमाल होता है। मीटर एक भी घर में नहीं लगा है। खपत का अंदाजा लगाकर लाइनमैन तय करता है कि किस घर से कितना अनाज लेना है।

मंगलवार को भी यही सिलसिला चल रहा था। एन वक्त पर पुलिस पहुंची तो बिजली वालों को आठ बोरा धान और बाट – तराजू छोड़कर भागना पड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष के दखल के बाद पुलिस ने लाइनमैन समेत दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गांव वालों की मानें तो भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव सिरसवां हरचंद का मझरा में यह सिलसिला पिछले आठ सालों से चल रहा था। हर महीने बिजली वाले गांव आते हैं और बिजली खर्च का अनुमान लगाकर अनाज वसूल लाते हैं।

 

मंगलवार को भी गांव में बिजली वाले अनाज तोल रहे थे। गांव में भाजपा का बूथ समिति सम्मान कार्यक्रम था। इसमें पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम शर्मा से ग्रामीणों ने वसूली की शिकायत की।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने भगतपुर इंस्पेक्टर को मौके पर बुला लिया। पुलिस देख बिजली वाले अनाज छोड़कर भाग निकले। गांव के पूरन सिंह ने घटना की बाबत भगतपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

इसमें कहा है कि गांव में बिजली की व्यवस्थित लाइन है। ग्रामीणों ने कई बार मांग की है कि उनके घरों पर बिजली के मीटर लगा दिए जाएं। रिपोर्ट में आरोप है कि

लाइनमैन हप्पू उर्फ जमीर अहमद और उसके साथी दिनेश कुमार ने अवैध रूप से कटिया डलवाकर लाइन शुरू करा दी। बिल के बदले अनाज व पैसों की वसूली शुरू कर दी।
मामले की जांच के आदेश दिए जा रहे हैं। डीएम से जांच कराने को कहा गया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजस्व की हानि और भ्रष्टाचार के मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
– अनिल राजकुमार, मंडलायुक्त 

इस घटना में संविदा कर्मी शामिल हैं। इसकी जानकारी मिली है। मामले में जेई से रिपोर्ट मांगी गई है। जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
– संजय कुमार गर्ग, अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण)

सरकार की नीतियों के खिलाफ जाकर कुछ अधिकारी और विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। सिरसवां हरचंद में सालों से यह खेल चल रहा था।

यह भी पढ़ें: शशि थरूर ने कहा,नेहरू की वजह से ही एक चायवाला बन सका देश का प्रधानमंत्री
मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें शामिल बिजली अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई कराई जाएगी।
– हरिओम शर्मा, जिलाध्यक्ष, भाजपा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More