ट्रांसफॉर्मर नहीं होने से किसानों के खेतों में नहीं हो पा रही सिंचाई

0
देवरी कला ।(सागर) गौरझामर ग्राम पंचायत गंगवारा के किसानों की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं उन्हें अपनी खेती किसानी के लिए तरह-तरह की मुसीबतों से जूझना पड़ रहा है। ग्रामीण किसान परेशान नजर आ रहे है बिजली विभाग की लापरवाही के कारण किसान को परेशान होना पड़ रहा है ट्रांसफार्मर खराब हो रहे है तो कुछ ओवरलोड की वजह से जल रहे हैं तो कुछ ट्रांसफॉर्मर कई दिनों से खराब पड़े हैं । आक्रोश किसानों ने विद्युत विभाग मैं पहुंचकर ट्रांसफॉर्मर बंद होने से लेकर शिकायत दर्ज करवाएं मगर खेतों की बिजली चालू नहीं होने से सिंचाई नहीं हो पा रही है।
वर्तमान में रवि की फसल को लेकर सिंचाई का सीजन शुरु हो गया है किसान बुवाई के बाद अब सिंचाई कार्य में जुटा हुआ है। मगर किसानों की चिंता अब भी बरकरार है सिंचाई कैसे हो क्योंकि यहां पर कई दिनों से ट्रांसफार्मर बंद पड़ा है। औरओवरलोड ज्यादा पढ़ने से हर बार ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं किसान सिंचाई के लिए 1000 फुट डोरी डालकर दूसरे ट्रांसफार्मर से बिजली लेकर अपने खेतों की सिंचाई कर रहे मगर किसान को काफी परेशान झेलनी पड़ रही है।
किसान मेहरबान सिंह बखर वाले ने बताया कि 1 महीने से ट्रांसफार्मर की समस्या हम किसानों को उठानी पड़ रही है खेतों में सिंचाई चालू हो चुकी है ट्रांसफार्मर की शिकायत अधिकारी से की गई है 2 दिन का समय दिया है अगर 2 दिन बाद ट्रांसफार्मर दूसरा नहीं रखा जाता तो हम किसान साथी विद्युत विभाग के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
किसान पीतम सिंह कोलवाले ने बताया कि 100 किसानों की समस्या बनी हुई है खेतों में सिंचाई चालू हो चुकी है मगर विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण हम लोगों को सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिल पा रही है एक फसल तो बर्बाद हो ही चुकी है खेतों में पानी नहीं पहुंचा तो यह फसल भी हाथ से निकल जाएगी
किसान राजू लोधी ने बताया कि जब गौरझामर विद्युत विभाग के अधिकारियों से ट्रांसफॉर्मर की शिकायत की तो उन्होंने कहा कहा है कि सभी किसान रहली जाकर अधिकारी से शिकायत करो मैं कुछ नहीं कर सकता।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More