लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे ने ट्वीट कर पूछा, “क्या ऐसा नीतीश जी की सुरक्षा के लिए है या फिर उनकी अस्थिर स्थिति व कुंठा के लिए हुआ है, जो उन्होंने अपनी और मेरे आवास के बीच की दीवार में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया?
आखिर एक मुख्यमंत्री को कैमरे की जरूरत क्यों पड़ गई, वह भी तब जब उसके पास चेक पोस्ट वाली सुरक्षा व्यवस्था मौजूद है?”
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री रह चुके तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जासूसी कराने का आरोप लगाया है। गुरुवार (15 नवंबर) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर उन्होंने दावा किया कि सीएम उनके बेडरूम-किचन से लेकर घर पर बने दफ्तर तक की ताक-झांक करा रहे हैं।
अगले ट्वीट में वह बोले, “सीएम का आवास तीन तरफ से मुख्य सड़कों से घिरा है और विपक्ष के नेता का आवास चौथी तरफ पड़ता है। मगर फिर भी सीएम को सीसीटीवी की जरूरत पड़ गई? कोई उन्हें बताए कि यह चालें काम नहीं आने वालीं। ये बेकार हैं।”
नीतीश जी,आपकी पुलिस और आपको अपनी सुरक्षा का पूरा अधिकार है लेकिन हमारे बेडरूम,आवास के अंदर मुख्य भवन के द्वार, रसोई,आवासीय कार्यालय और आवासीय निजता में 360 डिग्री के HD कैमरा लगाकर ताँक-झाँक करने का अधिकार नहीं है।आप हमारे घर के बाहर मेन गेट पर कैमरा लगवाइए हमें कोई दिक़्क़त नही pic.twitter.com/x1AovXzTUs
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 15, 2018