बेडरूम तक ताक-झांक करा रहे CM नीतीश कुमार: तेजस्वी यादव

0
लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे ने ट्वीट कर पूछा, “क्या ऐसा नीतीश जी की सुरक्षा के लिए है या फिर उनकी अस्थिर स्थिति व कुंठा के लिए हुआ है, जो उन्होंने अपनी और मेरे आवास के बीच की दीवार में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया?
आखिर एक मुख्यमंत्री को कैमरे की जरूरत क्यों पड़ गई, वह भी तब जब उसके पास चेक पोस्ट वाली सुरक्षा व्यवस्था मौजूद है?”
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री रह चुके तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जासूसी कराने का आरोप लगाया है। गुरुवार (15 नवंबर) को सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर उन्होंने दावा किया कि सीएम उनके बेडरूम-किचन से लेकर घर पर बने दफ्तर तक की ताक-झांक करा रहे हैं।
अगले ट्वीट में वह बोले, “सीएम का आवास तीन तरफ से मुख्य सड़कों से घिरा है और विपक्ष के नेता का आवास चौथी तरफ पड़ता है। मगर फिर भी सीएम को सीसीटीवी की जरूरत पड़ गई? कोई उन्हें बताए कि यह चालें काम नहीं आने वालीं। ये बेकार हैं।”

तेजस्वी यहीं नहीं रुके। सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “जहां जरूरत हो बिहार सरकार को वहां पर पहले से ही जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त सीएम की सुरक्षा बढ़ानी चाहिए, मगर पड़ोसियों के घर के पास एचडी सीसीटीवी कैमरा लगाकर वह दूसरों की निजता में दखल नहीं देंगे?”
राजधानी में बढ़ते अपराध की घटनाओं का जिक्र करते हुए वह आगे बोले- पटना में हर सेकेंड में कहीं न कहीं अपराध होता है।
मगर सीएम तो अपने विरोधियों की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में अधिक रुचि लेते हैं। नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराने के बजाय वे हम लोगों की निजता में दखल देने की कोशिश करते हैं।”
यह भी पढ़ें: चुनाव में नहीं जीतेगी बीजेपी, ना ही राम मंदिर बनवाएगी: कंप्यूटर बाबा
इधर, तेजस्वी को दिए जवाब में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने आरजेडी को अपराधियों की पार्टी बता दिया, जबकि जासूसी के आरोप पर कहा कि कैमरे सीएम की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से लगवाए गए हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More