असंद्रा के शेष पुर दामोदर में हुआ कारसेवकों का सम्मान एवं दिवंगत कारसेवको को दी गई श्रंद्धाजलि

0
बाराबंकी। राम मंदिर आंदोलन में कारसेवकों की भूमिका सारथी की थी। यह गर्व का विषय है कि सारथी ही आज इस सफल आंदोलन के साक्षी बन गए। उक्त बात विश्व हिंदू परिषद के अवध प्रांत मंत्री रामगोपाल त्रिपाठी ने कही। वह आज शेषपुर दामोदर असन्द्रा में कारसेवकों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोल रहे थे। इस मौके पर बलिदानी कारसेवक राम अचल गुप्ता सहित अन्य दिवंगत कारसेवकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।महंत कृष्णानंद भारती की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में बोलते श्री त्रिपाठी ने कहा कि हिंदुत्व संस्कारों का समुद्र है। जहां से अच्छे मानव निर्मित होते हैं।
उन्होंने कहा कि आज हिंदुत्व के मानने वाले लोगों को इसके विरुद्ध होने वाले तमाम षड्यंत्र के खिलाफ खुलकर खड़े होना चाहिए। रामगोपाल त्रिपाठी ने कहा कि अयोध्या में यदि श्री राम मंदिर के निर्माण की बेला आई है तो उसमें सारथी बने कारसेवकों के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। वरिष्ठ स्वय सेवक पंडित कात्यायनी ने कहा कि अभी हम सभी लोगों की यात्रा जारी है जो कि हिंदुत्व के हमेशा मजबूत रहने तक जारी रहेगी। अधिवक्ता रमेश कुमार शुक्ला ने कहा की कारसेवकों का बलिदान हिंदू समाज हमेशा याद रखेगा।
सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भइया ने कहा कि संस्कारों को संजो कर हम हिंदुत्व के दर्शन को और भी प्रभावी बना सकते हैं। इस मौके पर इस कार्यक्रम में रामेश्वर सिंह, राम प्रकाश मिश्र, राजेंद्र कुमार, राम सागर मिश्र, ओमप्रकाश निगम, रमेश शुक्ल, आशा तिवारी, संजय जयसवाल आदि ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व पदयात्री कार सेवकों को तो यहां सम्मान किया ही गया बल्कि राम मंदिर आंदोलन में बलिदान हुए सुजागंज के कारसेवक राम अचल गुप्ता के पुत्र संजय गुप्ता एवं उनके भतीजे राहुल को भी यहां पर सम्मानित किया गया। कार्यसेवक स्वर्गीय गोविंद सिंह एवं डॉक्टर राम आधार तिवारी के परिजनों व अन्य दिवंगत कारसेवकों परिजनों को भी सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से शशिकांत अवस्थी, राजेंद्र शुक्ला, अंजनी कुमार शुक्ला, सुशील जायसवाल, सुनील शुक्ला, विवेक कुमार, देव आनंद, अशोक कुमार, पारसनाथ द्विवेदी, राजकुमारी सिंह, नंद कुमार तिवारी ,कुंवर बहादुर सिंह ,विश्व हिंदू परिषद के मठ मंदिर प्रमुख राम प्रकाश मिश्र , नरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद की वरिष्ठ नेता अवधेश प्रताप सिंह ने किया। सामाजिक कार्यकर्ता नंद कुमार मिश्र ने इस दौरान अवधी में कविता पाठ भी किया। विश्व हिंदू परिषद के मठ मंदिर जिला प्रमुख राम प्रकाश मिश्र ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
संवाददाता- धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बाराबंकी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More