बाराबंकी : धान से लदी 400 ट्रैक्टर ट्राली देख शासन प्रशासन के फूले हाथ पाव,

0

बाराबंकी- यूं तो उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार यह दावा कर रही है कि किसानों की आय दोगुनी की जा रही है लेकिन किसान परेशान होते हुए आए दिन नजर आया करते हैं जिसका जीता जागता उदाहरण बाराबंकी में देखने को मिला है जहां पर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के हजारों कार्यकर्ताओं ने गन्ना दफ्तर में सैकड़ों धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली से पहुंचकर विशाल प्रदर्शन किया, इसी को लेकर शासन प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और भारी फोर्स बल तैनात कर दी,

आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष राधे रमन वर्मा ने बाराबंकी के जिला अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को 1 सप्ताह पहले एक 11 बिंदुओं का ज्ञापन देते हुए बताया था कि जनपद में सरकारी धान क्रय केंद्रों पर किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है ,जिसके चलते किसान परेशान है , सरकारी धान क्रय केंद्रों पर बड़े बड़े व्यापारियों का धान खरीदा जा रहा है जिसके बदले में व्यापारियों से सरकारी धान क्रय केंद्र के संचालक व उच्च अधिकारी मोटी रकम लेकर अपनी तिजोरी भरने का काम कर रहे हैं जिस पर लगाम लगाकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए ,

लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से कोई उचित कदम नहीं उठाया गया जिसके चलते किसानों ने करीब 400 ट्रैक्टर ट्राली से धान को लादकर शहरों में खड़ा कर दिया गया और अधिकारी कर्मचारियों को चेतावनी दी गई कि अगर हम लोगों की समस्या निश्चित समय पर नहीं निस्तारित की गई तो यह धान अधिकारी कर्मचारियों के कार्यालयों में और आवासों में डाल दिया जाएगा, जिसके जिम्मेदार स्वयं अधिकारी कर्मचारी होंगे ,

तो वही इसी दौरान प्रदेश प्रभारी कुँवर उदेन्दु सिंह पटेल उर्फ आशु चौधरी ने कहा कि अगर यहां के अधिकारी कर्मचारी जनपद के किसानों की समस्या नहीं निस्तारित कर पा रहे हैं तो विधानसभा के सामने जाकर धरना प्रदर्शन करने का काम किया जाएगा, आशु चौधरी ने कहा कि बड़े बड़े व्यापारियों का धान रात के अंधेरे में सरकारी धान क्रय केंद्र के संचालक खरीद किया करते हैं लेकिन किसान सरकारी धान क्रय केंद्रों के चक्कर लगाते हैं जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,

इस शर्त पर समाप्त हुआ धरना प्रदर्शन:-

जनपद मे कुल 56 सरकारी धान क्रय केंद्र थे जिसमें अनियमितताएं फैली थी उनमें सुधार करने की बात कही गई वही प्रदर्शन में शामिल किसानों के धान तौल के लिए 8 कांटे और बढ़ाने की बात कही, जो धरना समाप्त होने के दूसरे दिन से काटे लगाकर किसानों के धान तौल होने लगेंगे वही अन्य समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण करने की बात अपर जिला अधिकारी संदीप गुप्ता ने कही।

संवाददाता- धर्मेन्द्र प्रताप सिंह बाराबंकी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More