कल दिनांक 17-11-2020 को रात्रि 9:00 बजे माननीय कृषि व पशुपालन मंत्री झारखंड सरकार श्री बादल पत्रलेख जी का प्रयागराज(इलाहाबाद) से लौटने के क्रम चौपारण प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।चौपारण के प्रसिद्ध विष्णु ख़िरमोहन दुकान में माननीय मंत्री जी ने बारी-बारी से सभी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से परिचय प्राप्त किए।
कृषि से संबंधित समस्याओं से माननीय मंत्री जी को अवगत कराया गया तथा बरही विधानसभा के लोग कृषि व पशुपालन पर अधिकतर लोग निर्भर करते हैं इसलिए सिंचाई के लिए जगह जगह चेक डैम बना कर लिफ्ट द्वारा पानी सिंचाई की व्यवस्था कराया जाए। पूर्व के सरकार द्वारा धान क्रय किया गया उसका भुगतान अभी तक पूर्ण नहीं हुआ।मंत्री जी ने बताया कि वर्तमान सरकार धान क्रय केंद्र में धान क्रय करने के समय ही आधा पैसे का भुगतान करेगी तथा शेष पैसों का भुगतान जल्द से जल्द कराया जाएगा। जिस प्रकार चेंबर ऑफ कॉमर्स का गठन किया गया है उसी प्रकार चेंबर ऑफ कॉमर्स का गठन किया जाएगा।
माननीय मंत्री जी ने संगठन के विस्तार पर जोर दिया, किसी भी पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं, विधायक, मंत्री पूर्व हो सकते हैं कार्यकर्ता पूर्व नहीं होते है। कार्यकर्ताओं के आग्रह पर जल्द ही बरही विधानसभा आने का आश्वासन दिया स्वागत करने वालों में प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, निजी सचिव अजय राय, मीडिया प्रभारी मनोज यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सिंह, जानकी यादव, विजय गुप्ता ,नीरज जैन ,भोला राणा, अजय केशरी ,शंकर केशरी,प्रकाश यादव प्रमोद दास ,राजेश सिंह ,टुनु वर्णवाल, अरविंद वर्णवाल,नकीब खान, गिरधारी यादव,सोनू यादव, मुन्ना उर्फ कृष्णा राणा,ब्रह्मदेव यादव,नकुल यादव,संतोष चंद्रवंशी, मनोज यादव,मोहम्मद शाहिद,जितेंद्र यादव,विनय कुमार,घनश्याम राणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ-साथ विष्णु ख़िरमोहन के संचालक उपेन्द्र यादव एवं सतेन्द्र यादव थे।