बरही( मध्य प्रदेश ) : पीड़ित सोनी परिवार के निजी भूमि पर जबर्दस्ती किया जा रहा कब्जा

0

बरही।कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बरही तहसील अंतर्गत अबैध कब्जे का मामला आय दिन सामने आ रहा है क्षेत्र के ही चंद नेताओं के सांठ सांठ से शासकीय भूमि पर तो अबैध कब्जा किया ही जा रहा है इसके अलावा गरीब कमजोर जनता के निजी भूमि पर भी कब्जा जमाया जा रहा है जिसके साथ इस तरह का अन्याय हो रहा है उसके द्वारा लगातार शासन प्रशासन से न्याय कि गुहार लगाई जा रही है लेकिन फरियादी कि कोई सुनाई नही हो रही है”एक ऐसा ही ताजा मामला बरही तहसील से उभरकर सामने आया है।

बता दें कि बरही नगरवासी गरुण सोनी पिता शिव प्रसाद सोनी कि निजी भूमि जो अमरपुर मार्ग पर है जिस पर नगर के ही सोनी सोनी परिवार ही द्वारा अपने पैसों के बलबूते दमखम से प्रार्थी के ऊपर दबाव बनाकर प्रार्थी कि जमीन को हथियाना चाह रहा है पीड़ित गरुण सोनी द्वारा बताया जा रहा है कि मैं गरीब हू लाचार हू ज्यादा पहुंच वाला नही हु और न मेरी इतनी बड़ी सोर सिफारिश है दबंगो द्वारा मेरे से कई बार इस जमीन को विक्रय करने के लिये कहा गया था लेकिन मैं अपनी भूमि को नही बेंचना चाहता हूं जब मैंने बेंचने के लिये मना किया तो जबर्दस्ती गुंडे लाकर बंदूक दिखाकर मेरे जमीन पर अबैध कब्जाकर निर्माण किया जा रहा है|

जिस जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा है उस जमीन का इस्ट्रे मेरे पास है इसके बाद भी तानासाही से काम चालू है काम बंद नही किया जा रहा है गत दिवस अबैध कब्जा धारियों द्वारा रात्रि में चंद गुंडों कि फौज के साथ पहुंचे और मेरे को जान से मारने कि कोशिश की गई थी मैंने किसी कदर वहां से जांच बचाकर भागा मैं तो अपनी जान बचाकर भाग निकला लेकिन काम मे लगे मेरे मजदूरों के साथ मारपीट की गई थी मजदूरों को चोटे भी पहुंची मेरे द्वारा घायल मजदूरों का बरही अस्पताल में उपचार कराया गया|

मेरे ऊपर कब्जाधारियों कि पूरी नजर थी मेरे को पूरे बरही में तलाशा गया था लेकिन मेरे द्वारा इतनी दहशत बन गई थी कि मैं एक जगह पर छिप गया था बाहर निकला ही नही था देर रात्रि ढाहस बांधकर मैं अपने घर पहुंचा फिर मैं घर के बाहर ही नही निकला मेरे को और मेरे पूरे परिवार को जान का खतरा है यदि मुझे कुछ होता है इसका जिम्मेदार कौन होगा चुकी मैंने बरही तहसीलदार एवं थाना प्रभारी से मदद मांगी है लेकिन मुझे मदद नही मिल पा रही है मेरा पूरा परिवार डर के साये में जी रहा है जब प्रशासन मेरी मदद नही करेगा तो कौन करेगा मैं किसके पास जाकर अपनी विपदा सुनाऊ।

मुझे कही से भी मदद मिलती दिखाई नही दे रही है।गौरतलब है कि अनावेदक द्वारा न्यायालय के आदेश को भी आड़े हाथ लिया जा रहा है अनावेदक इतना पावरफुल है कि न्यायालय के आदेश को भी नही मान रहा है जबकि बरही तहसीलदार द्वारा ही स्थगन का आदेश जारी किया गया है। जिसमे स्पस्ट रूप से लिखा है कि आवेदक कि भूमि पर अबैध कब्जा न किया जाए। आदेश के बाद भी खुलेआम कब्जा किया जा रहा है बड़ी बात यह है कि आवेदक के जमी पर खुलेआम कब्जा किया जा रहा है और आवेदक परेशान हो रहा अनावेदक को कोई फर्क नही पड़ रहा है प्रशासन पूरी तरह से चुप्पी साधे बैठा हुआ है|

आखिर क्षेत्र में ये हो क्या रहा है इस तरह में क्षेत्र कि गरीब जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है आज भूमि पर कब्जा किया जा रहा है अधिकारी एवं नेताओं का इसी तरह का रवैया रहेगा तो वो दिन दूर नही जब किसी के मकान पर भी इसी तरह दबंगई से कब्जा कर लिया जाएगा पूर्व में रही कमलनाथ सरकार में भू माफियाओं पर कड़ी नकेल कसी गई थी भाजपा कि सरकार बनते ही भू माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं और इतने हौसले बुलंद हैं कि मौके का निरीक्षण करने पहुंचे राजस्व अधिकारी आरआई एवं पटवारी से अभद्रता से पेश आया गया है ।आखिर बरही क्षेत्र में जो हो रहा है यह किसके संरक्षण से हो रहा है। और जो हो रहा है तो क्या सही हो रहा है क्षेत्रीय नेता क्या आम जनता को इसी तरह मुसीबतों का सामना करने के लिये छोड़ देंगे।आवेदक सहित पीड़ित सोनी परिवार के द्वारा प्रदेश के मुखिया एवं जिला प्रशासन से न्याय कि गुहार लगाई जा रही है |

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More