मध्यप्रदेश : बुरहानपुर में दो लड़कों ट्रेन से कटकर मौत हेडफोन बना मौत का सबब |

0

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में दो लड़कों के लिए हेडफोन मौत का सबब बन गया। दरअसल, दोनों लड़के हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक से पैदल जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से ट्रेन आ गई। उसकी आवाज हेडफोन के चक्कर में उन्हें सुनाई नहीं दी और दोनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा इतना वीभत्स था कि दोनों के शवों के 50 से 60 टुकड़े हो गए।

कर्नाटका एक्सप्रेस बनी काल
मिली जानकारी के अनुसार इरफान (19) और कलीम (16) बुरहानपुर के बिरोदा गांव के रहने वाले थे। दोनों लड़के शुक्रवार शाम ट्रैक के रास्ते बुरहानपुर जा रहे थे। इस दौरान दोनों ही लड़कों ने हेडफोन लगाया हुआ था। इसी बीच पीछे से आ रही कर्नाटका एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया।

हॉर्न की आवाज सुनाई नहीं दी
हादसे के बाद जब ट्रेन लालबाग रेलवे स्टेशन पहुंची तो ड्राइवर ने घटना की सूचना अफसरों को दी। ड्राइवर ने बताया कि दोनों लड़के ट्रैक पर चल रहे थे। हॉर्न बजाने पर भी उन्होंने रास्ता नहीं बदला, जिस कारण दोनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

दो धड़ मिले, शेष शरीर के परखच्चे उड़े
सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों की शिनाख्त करने के लिए पुलिस और ग्रामीणों को मृतकों के दो धड़ ही मिले। शरीर के बाकी हिस्सों के चिथड़े उड़ चुके थे। इसके बाद पुलिस टीम ने दो घंट की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शरीर के 50-60 टुकड़े बरामद किए।

वहीं, इस घटना के चलते दो घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा। वाघोड़ा में गोदान एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनें आधे घंटे तक रुकी रहीं। शाम सात बजे के बाद ट्रैक पर ट्रेनों का यातायात फिर से शुरू हो पाया। दूसरी तरफ, दोनों ही युवकों के घर पर मातम पसरा हुआ है।

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More